नोटिसों के जवाब न देने पर बीएसए ने शिक्षिका की सेवा समाप्त की

उन्नाव। एक साल से अनुपस्थित रहने और शासकीय कामों में रुचि न लेने वाली एक शिक्षिका की बीएसए ने सेवा समाप्त कर दी है। नोटिसों के बाद भी जवाब न भेजने व कार्यालय में उपस्थित दर्ज कराकर अपना पक्ष न रखने पर बीएसए ने शिक्षिका पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई तय की है। जारी आदेश पर असहमत होने की दशा पर बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सामने अपील दर्ज करने को कहा है। 
 
सिकंदरपुर सरोसी के प्राथमिक विद्यालय बौनामऊ में प्रगति पटेल सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात थी। जिसने 10 मार्च 2019 को कार्यभार ग्रहण किया था। 4 नवंबर 2022 को एसडीएम सदर ने प्रगति पटेल द्वारा निर्वाचन जैसे अहम कामों में लापरवाही बरते जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाई के तहत निलंबन की कार्रवाई को निर्देश दिए थे। जिस पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी गंजमुरादाबाद को जांच अधिकारी नामित किया था।
 
शिक्षिका द्वारा 3 मार्च 2023 को परिवारिक समस्याओं के कारण डॉक के माध्यमय से त्याग पत्र दिए जाने संबधी प्रार्थना दिया था। जिसके बाद सरोसी बीईओ से मांगी गई सूचना पर 4 नवंबर 2022 से बिना सूचना गैरहाजिर रहने की जानकारी दी गई थी। अनुपस्थित रहने के कारण आरोप प्राप्त न कराने के साथ पूरी रिपोर्ट बीएसए को जांच अधिकारी बीईओ गंजमुरादाबाद ने सौंपी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका के संबधित निवास पते पर नोटिस जारी कर उपस्थिति दर्ज कराने व जवाब स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी कोई सक्रियता नि दिखाने पर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
 
Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल
भोपाल। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर...
ब्राजील की सफल यात्रा के बाद नामीबिया रवाना हो गए प्रधानमंत्री मोदी
उज्जैन में श्रावण मास में होंगे 7 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप
एटलेटिको मैड्रिड में नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं मैटेओ रुगेरी
मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच
 चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह
बोटाफोगो के नए कोच बने दाविदे अंचेलोटी