दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 8 दिसम्बर को होगा कम्बल वितरण 

पट्टी-प्रतापगढ़। आगामी 8 दिसंबर को पट्टी क्षेत्र के समाज सेवी संजय मिश्र गरीब असहाय निर्धन और विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण करेंगे । रमईपुर दिशिनी प्राथमिक विद्यालय पर यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।पट्टी तहसील क्षेत्र के सेवापट्टी गांव के संजय मिश्र हर वर्ष गरीब विकलांग लोगों की मदद के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम रखते हैं। 
 
इसके अलावा बेटियों की शादी से लेकर अन्य जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं।उन्होंने कहा कि ठंड के कारण लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो और जाड़े के कारण किसी गरीब का स्वास्थ्य खराब ना हो और किसी की जान पर खतरा न आए, इसलिए यह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां