भाजपा नेता रामेश्वर दयाल ने अतुल गर्ग के सांसद बनने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत
यह जीत गाजियाबाद की जनता के लिए अनमोल साबित होगी, बेहद शानदार व्यक्तित्व के इंसानों में गिने जाते हैं नवनियुक्त सांसद अतुल गर्ग : रामू
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग की शानदार जीत दर्ज होने पर पूर्व एस सी मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष एवं पूर्व शहर मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल ( रामू ) ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बताते चलें कि रामेश्वर दयाल उर्फ रामू 44 वर्षों से लगातार एक ही पार्टी भाजपा से जुड़े और अब तक लगातार को सेवाएं देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद भाजपा का गढ़ तो है ही लेकिन बावजूद इसके हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बेहद शानदार काम करने वाले प्रथम स्थान पर जाने जाते हैं, कड़े फैसले लेना और जनता हितों की रक्षा के लिए काम करना आसान नहीं होता इसमें बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। रामू कहते हैं कि अतुल गर्ग हम सबके सांसद चुने गए हैं और यह भी सच है कि गाजियाबाद को इस बार अतुल गर्ग ऊंचाईयों तक ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां बेहद शानदार हैं लेकिन गाजियाबाद में एक बड़ी समस्या है, उनका मानना है कि यहां पर निचले स्तर पर भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है और जो पार्टी हितों के लिए हर तरह से समर्पित रहते हैं उनकी अनदेखी करना उचित नहीं है, उन्होंने कहा कि वह स्वयं ही भाजपा से 44 वर्षों से जुड़े और आज भी भाजपा के लिए समर्पित हैं लेकिन बावजूद इसके उनसे आज तक उच्च पद पर आसीन नेताओं ने यह पूछने का काम नहीं किया कि वह किस तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उन्होंने कहा कि राजनीति में पैर रखते ही उन्होंने भाजपा का झंडा बुलंद किया और आज भी वह भाजपा का ही झंडा फहराने का काम कर रहे हैं, और करते रहेंगे उन्होंने यह भी कहा कि भले ही उन्होंने कभी किसी से कोई हेल्प नहीं मांगी लेकिन पार्टी नेताओं की यह जिम्मेदारी बनती थी कि वह उनसे एक बार परिवार के भरण-पोषण के बारे में पूछें, अंत में रामेश्वर दयाल उर्फ रामू ने कहा कि उनके खून का हर एक कतरा पार्टी हितों के लिए समर्पित है।
टिप्पणियां