26 दिवसीय महरौनी महोत्सव की शुरुआत
26 दिन तक उत्साह व उमंग में सराबोर रहेगा महरौनी
By Harshit
On
- सांस्कृतिक व लोक विधा कार्यक्रमों से सराबोर रहेगा नगर
महरौनी (ललितपुर)। बुंदेली पारम्परिक विधाओं को बढ़ावा देते हुए नवांकुर प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने हेतु नगर पंचायत के तत्वावधान में हीरक जयंती को समर्पित महरौनी महोत्सव 2024 की शुरुआत हुईं। नगर में प्रथम वर्ष आयोजित होने जा रहे 26 दिवसीय इस महोत्सव में देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों के साथ साथ क्षेत्रीय कलाकारों का समागम सुनिश्चित किया गया है। सांस्कृतिक साहित्यिक एवम धार्मिक कार्यक्रमो के साथ साथ शारीरिक खेलकून्द के कार्यक्रम इस महोत्सव के प्रमुख अंग रहेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जनवरी सुन्दर काण्ड का पाठ, हनुमान चालीसा पाठ 4 जनवरी, चित्रकला पेन्टिंग प्रतियोगिता 5 जनवरी, रंगोली प्रतियोगिता 6 जनवरी, कबडडी प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष वर्ग 7 जनवरी, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण 8 जनवरी, वाद विवाद प्रतियोगिता 10 जनवरी, निशुल्क नेत्र शिविर 11 जनवरी, निबंध प्रतियोगिता 12 जनवरी, दंगल प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला 17 से 25 जनवरी तक होगी। अन्तर्राज्जीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट के अलावा रात्रि मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, बुन्देली लोकगीत एवं लोकनृत्य आदि होंगे।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 12:23:14
संभल : हैरान करने वाली हरकत को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुल्ला अरशद अब पुलिस की गिरफ्त में है....
टिप्पणियां