lucknow: भीख मांगने वाले परिवारों को 22 सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ :नगर आयुक्त

lucknow: भीख मांगने वाले परिवारों को 22 सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ :नगर आयुक्त

लखनऊ। राजधानी में विभिन्न स्थानों पर भीख मांगकर जीवनयापन करने वालों को लेकर नगर आयुक्त ने चिंता जाहिर की है।  इसे लेकर उन्होंने अहम बैठक भी की। नगर आयुक्त ने कहा है कि ऐसे परिवारों को चिन्हित करके उन्हें सरकारी लाभ से जोड़ा जाएगा। नगर आयुक्त के मुताबिक़ ऐसे परिवारों को मुख्यधारा में लाकर आत्मनिर्भर बनाना है। उनका कहना है कि ऐसे परिवारों को भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उनके परिवारों के सदस्यों के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही, इन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें और बेहतर जीवन जी सकें।

इस बैठक के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इन परिवारों के लिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है। नगर आयुक्त ने बताया इन योजनाओं के तहत, इन्हें राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास, और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिसमे परिवारों को राशन कार्ड प्राप्त होगा, जिससे वे सस्ती दरों पर खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उनका शिक्षा स्तर बेहतर हो सके। वृद्ध व्यक्तियों को निराश्रित पेंशन दी जाएगी, जिससे उनकी आय का एक स्रोत बनेगा। विधवाओं को भी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। बच्चों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ा जाएगा। दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन दी जाएगी और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा, 18 साल से कम और 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मिलेगी। आंगनबाड़ी में बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को आवास की सुविधा मिलेगी। सड़क किनारे व्यापार करने वालों के लिए वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा। छोटे व्यापारियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत सहायता दी जाएगी। श्रमिकों को ई श्रम कार्ड मिलेगा, जिससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा। परिवारों के सदस्यों को टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी। जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसी आवश्यक दस्तावेज़ बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जींद : पौधारोपण अभियान चलाएगी सर्व जातीय दाडऩ खाप जींद : पौधारोपण अभियान चलाएगी सर्व जातीय दाडऩ खाप
जींद। सर्व जातीय दाडऩ खाप चबूतरा पालवां पर मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता खाप के प्रधान सूरजभान घसो ने शनिवार...
झारखंड श्रमिक संघ महिला मोर्चा का गठन, गीता बनीं अध्यक्ष
उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित
बौद्ध गुरु दलाई लामा दो साल बाद लद्दाख यात्रा पर रवाना, डेढ़ माह का रहेगा यह दौरा
शहडाेल। शिक्षा विभाग में पेंट घोटाला के बाद, ड्राई फ्रूट घोटाला आया सामने
'शल्यकॉन 2025' एआईआईए की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बाबा भयहरणनाथ धाम का किया गया संयुक्त निरीक्षण