बलरामपुर डॉक्टरों ने ब्रेन ट्यूमर सर्जरी का निकाला गजब तरीका
ऑपरेशन करते रहे डॉक्टर ,घंटी और सीटी बजाता रहा मरीज
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने ब्रेन ट्यूमर सर्जरी करने में गजब का तरीका अपनाया है। शुक्रवार को मरीज रमेश चन्द्र शुक्ला उम्र 79 वर्ष का एक दुर्लभ रोग ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। बता दें कि रमेश चंद्र शुक्ला के बाएं दिमाग के बाएं तरफ ब्रेन ट्यूमर था, जो दाहिने हाथ और पैर को और बोलने को कंट्रोल करता है। ऐसी स्थिति में बेहोसी में ऑपरेशन करना संभव नहीं था ऐसा करने पर दाहिना हाथ और पैर और बोलना मे फालिश होने की संभावना हो जाती है। इसीलिए डॉक्टरों ने सुन्न कर के ऑपरेशन किया और मरीज को दाहिने हाथ से घंटी और मुंह से सीटी बजवाते रहे। ज्ञात हो कि लखनऊ निवासी मरीज पिछले 2 सालों से सर दर्द और अनाप स्नाप की हरकते करने लगे थे।
वहीं जब मरीज के परिजन बलरामपुर के न्यूरोसर्जन विनोद तिवारी न्यूरोसर्जन से मिले तब बिना देरी किये डॉक्टरों का पैनल बनाकर मरीज को बेहोसी चिकित्सा टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और सफल रहा। इस बीमारी में अधिक खर्च के चलते परिजन खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे। वहीं डॉ. विनोद कुमार ने मरीज को देखा और पाया की ब्रेन ट्यूमर ने बाएं तरफ के ब्रेन को दबा रखा है। चिकित्सकों ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को करने की ठानी एवं शल्य क्रिया की तैयारी शुरू की। सर्जरी टीम में डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एएस चंदेल, डॉ. बीबी भट्ट अनिमेष, डॉक्टर शुभम, डॉक्टर गार्गी शुक्ला, सिस्टर्स निर्मला मिश्रा, उर्मिला सिंह, सुमन शुक्ला, दया, गिरीश, कृष,ऋषि शामिल रहे। डॉ. विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि इस ब्रेन ट्यूमर को पूरी बेहोसी में ऑपरेशन न करके, केवल आधी बेहोशी और सुन्न कर के किया।
जिससे मरीज के दाएं हाथों और पैरों मे घुघंरू और मुह में सीटी के बजने से पूरे ऑपरेशन को मॉनिटर करते रह। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। वर्तमान में मरीज का इलाज जारी है और रोगी बिलकुल स्वस्थ है और सामान्य बोल रहा है। इसके लिए अस्पताल निदेशक डॉ. पवन कुमार ने टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रोग से मरीज का ब्रेन दबाओं के कारण फालिश पड़ने का खतरा बढ जाता है।
टिप्पणियां