25 से चलेगी अयोध्या-लखनऊ मेमू स्पेशल
लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन अयोध्या से लखनऊ के मध्य एक मेमू स्पेशल 25 जनवरी से चलाने जा रहा है।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नम्बर-04203 अयोध्या-लखनऊ मेमू स्पेशल 25 जनवरी से सुबह 5:45 बजे प्रस्थान करेगी जो सलारपुर, सोहावल, देवराकोट, बड़ागॉव, गौरयामऊ, रुदौली, रोजागॉव, पटरंगा, दरियाबाद, सैय्यदखॉनपुर, सफदरगंज, रसौली, बाराबंकी, सफेदाबाद, जुग्गौर होते हुए मल्हौर 8:25 बजे पहुंचकर 1 मिनट ठहराव के बाद दिलकुशा केबिन 8:45 बजे पास करते हुए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन सुबह 9:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04204 लखनऊ-अयोध्या मेमू स्पेशल इसी दिन शाम 5:25 बजे रवाना होगी जो दिलकुशा केबिन 5:35 बजे पास होकर मल्हौर 5:46 तथा अयोध्या रात्रि 9:10 बजे पहुंचेगी।
टिप्पणियां