गिरार खनिज ब्लाक की नीलामी जनपद के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि : डीएम
जनपद के अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र में रोजगार की होगी वृद्धि
By Harshit
On
ललितपुर। जिला खान अधिकारी ने बताया है कि जनपद की मडावरा तहसील के गिरार क्षेत्र स्थित बहु प्रतीक्षीत लौह अयस्क एवं स्वर्ण धातु के खनिज ब्लाक की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि खनिज आधारित गिरार ब्लाक के आक्शन होने से क्षेत्र में खनिज आधारित औघोगिक इकाइयों की स्थापना होगी, जिससे जनपद के अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र में रोजगार की बड़ोत्तरी होगी।
यह जनपद के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिला खान अधिकारी ने कहा कि गिरार खनिज ब्लाक यू.एन.एफ.सी. जी-4 स्तर का है, जिसको कंम्पोजिट लाइसेंस पर आक्शन किया गया है। चयनित कम्पनी द्वारा पहले आवश्यक एन.ओ.सी. प्राप्त कर अन्वेषण कार्य किया जायेगा, फिर खनन कार्य हेतु प्रस्तावित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर 2023 को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उ.प्र. द्वारा जनपद में स्थित खनिज ब्लाक को कम्पाजिट लाइसेंस पर देने के लिये ऑनलाईन ग्लोबल टेण्डर आंमत्रित किये गये थे। सर्वाधिक मूल्य लगाने के कारण यह ब्लाक गोवा की कंपनी फर्मेन्टो रिसोर्स के पक्ष में स्वीकृत हुआ है।
कम्पोजिट लाइसेंस में प्रथम 02 वर्ष में कम्पनी एक्सपलोरेशन कार्य कर खनिज संसाधन की पुष्टि कर खनन कार्य प्रस्तावित करेगी। फर्मेन्टो रिसोर्स, पणजी गोवा खनिज अन्वेषण मिनरल प्रोसेसिंग आदि का कार्य करती है। गिरार में उपस्थित लौह अयस्क बैन्डेड हेमाटाइट क्वाटर्जाइट (बी.एच.ओ.) प्रकार की चट्टानों में मिलता है, जिसकी स्ट्राइक लेंथ लगभग 3.5 किमी0 है, जो कि ई-डब्ल्यू ट्रेंडिंग करती है। गिरार बरवार क्षेत्र स्थित लौह अयस्कं एवं स्वर्ण धातु के भण्डार में अन्वेषण का कार्य भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा किया गया है।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
11 Dec 2024 23:42:21
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
टिप्पणियां