अंत्‍योदय से सर्वोदय’ उत्‍तर प्रदेश सरकार का मंत्र: आनन्दी बेन

अंत्‍योदय से सर्वोदय’ उत्‍तर प्रदेश सरकार का मंत्र: आनन्दी बेन

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कहा कि ‘अंत्‍योदय से सर्वोदय’ उत्‍तर प्रदेश सरकार का मंत्र है। विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े आर्थिक दृष्टि से सबसे कमजोर परिवारों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर (दो अक्टूबर 2024) से ‘जीरो पावर्टी’ अभियान की शुरुआत की है।

सदस्यों को वितरित की गई राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति के अनुसार पटेल ने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से निर्धनतम परिवारों को चिन्हित करते हुए उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इन परिवारों को ऐसी आर्थिक गतिविधियों के साथ जोड़ा जाए, जिससे प्रतिवर्ष कम से कम एक लाख 25 हजार रुपये की आमदनी सतत तरीके से हो सके। पटेल ने कहा कि भारत सरकार के बजट 2025-26 में विकसित भारत की परिकल्पना में भी ‘जीरो पावर्टी’ को पहले स्थान पर रखा गया है। उनके मुताबिक, ‘स्‍वामित्‍व’ योजना में पूरे देश में अब तक दो करोड़ घरौनियां (आवासीय अभिलेख) वितरित की गयी हैं। उन्होंने कहा कि 90 हजार 573 ग्रामों के ड्रोन सर्वे की कार्यवाही पूर्ण करते हुए एक करोड़ से अधिक ग्रामीण आवासीय अभिलेख अकेले उप्र में वितरित किए गए हैं।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने अभिनव पहल करते हुए राजधानी लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों को सम्मिलित कर उप्र राज्य राजधानी क्षेत्र एवं अन्‍य क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम-2024 अधिसूचित कर दिया गया है। पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश में एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित चार बड़े एक्सप्रेसवे (यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे) संचालित हैं। पटेल के मुताबिक, इसके अतिरिक्त प्रदेश का सबसे लम्बा गंगा एक्सप्रेसवे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है और देश के कुल एक्सप्रेसवे नेटवर्क में उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक हिस्सेदारी है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने तथा साजो सामान की लागत कम करने के लिए नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कदम उठा रही है।

राज्यपाल ने बताया कि उप्र रक्षा उद्योग गलियारे के झांसी नोड में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, कानपुर नोड में अदाणी डिफेंस सिस्टम एण्ड टेक्नोलॉजी, अलीगढ़ में एंकर रिसर्च लैब्स व लखनऊ में डीआरडीओ ब्रम्होस एयरोस्पेस में लगभग साढ़े नौ हजार करोड़ का निवेश सम्भावित है। पटेल ने कहा कि इसके साथ ही सरकार द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में सेमीकण्डक्टर पार्क, डेटा सेन्टर पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले मात्र चार हवाई अड्डे -लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं आगरा चालू थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 16 हो गई है। पटेल ने बताया कि 2017 से अब तक कुशीनगर एवं अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का निर्माण कार्य पूर्ण कर इन्हें संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर के जेवर में विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शीघ्र ही संचालन हो जाने से प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हो जाएंगे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां