मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर अखिल भारतीय ने लगाया 251 वृक्षारोपण
लखनऊ। 5 जून को पर्यावरण दिवस एवं उत्तरप्रदेश के यश्सवी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन पर अखिलभारतीय भोजपुरीसमाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व मे 251 वृक्षारोपण सरस्वती पार्क वास्तु खण्ड गोमती नगर लखनऊ मे किए गए। परम पूज्य योगीआदित्यनाथ महराज जी पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों की सफाई पर विशेष ध्यान रहता है। अखिल भारतीय भोजपुरीसमाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगीआदित्यनाथ महराज जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना देते हुए स्वस्थ्य एवं दीर्घायु रहने की इश्वर से प्रार्थना की।
अखिल भारतीय भोजपुरीसमाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने सभी लोगो से 5 वृक्षारोपण प्रति वर्ष लगाने का अपील किये। प्रति वर्ष दिनोंदिन बढते प्रदूषण को रोका जा सके। अखिल भारतीय भोजपुरीसमाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व मे प्रति वर्ष दस लाख वॄक्षा रोपण एक जुलाई से 31अक्टूबर तक पूरे देश मे भोजपुरीसमाज के लोग वृक्षारोपण का संकल्प लिया है जिस में आम ,पीपल, बरगद,मौलेश्री गुलर,अर्जुन,पाकड, अशोक ,आदि लगाये जाते है। यह कार्यक्रम 1990 से भोजपुरीसमाज के तरफ से चलाए जा रहे है। आज के वॄक्षा रोपण कार्यक्रम मे वेद प्रकाश राय, अम्बरीश राय, मनोज सिंह, अंकित शर्मा आदि लोग उपस्थित हुए।
टिप्पणियां