मॉरिशस के बाद दुबई में भी खुली अउआ की शाखा
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का दुनियां भर में जलवा, अनीता सचान बनीं अउआ यूएई की पहली अध्यक्षा
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व व वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिये गौरव की बात है कि न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की पताका फहरा रखी है। दुनिया भर में रह रहे इस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाने के लिये अउआ (इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्र संघ) ने जो बीड़ा उठाया है, उसमें जबरदस्त कामयाबी मिल रही है। हाल ही में मॉरिशस के बाद दुबई में भी अब अउआ की शाखा खुल चुकी है। नए साल की 22 तारीख को आबूधाबी आइसलैंड के होटल रोटाना में एक शानदार कार्यक्रम में अउआ की यूएई शाखा का उद्घाटन हुआ। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के बीच सम-सामयिक विषयों और साहित्य पर बौद्धिक चर्चा हुई। अउआ महासचिव नवीन चन्द्रा, पूर्व डीएसपी धर्मेन्द्र चौहान, उद्योगपति व अउआ के कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने इस उद्घाटन कार्यक्रम में भारत से प्रतिनिधित्व किया। बतौर मुख्य अतिथि अउआ अध्यक्ष व पूर्व आईएएस एस. के. सिंह ने अपने भाषण में कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रतिभा विकास का खुला मंच रहा है। विश्वविद्यालय से निकली प्रतिभाएं न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर के देशों में चौमुखी विकास की प्रतिभागी रही हैं। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के लिये यह गर्व की बात है। महासचिव नवीन चन्द्रा ने कहा कि अउआ ने दुनिया भर में रह रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाने की पहल छेड़ी हुई है। अउआ यूएई चैप्टर की अध्यक्षा श्रीमती अनीता सचान को चुना गया। अउआ के एयूई शाखा के उद्घाटन के बाद अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन आयोजित हुआ। यह अउआ और शब्द यात्रा व अभिव्यक्ति नामक सािहत्यिक संस्थाओं का साझा कार्यक्रम था। इसके आयोजन में शारदा मित्तल, प्रीति मिश्रा और मुदिता गर्ग की खास भूमिका रही। एसके सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि जोर्डन से पधारे जिफको के सीईओ अतुल गर्ग थे। पूर्व आईएएस रवीन्द्र गोडबोले, सुरेन्द्र विक्रम, हंसादत्त पांडेय, पूर्व डीएसपी धमेन्द्र चौहान, मुकेश गंभीर, अमेटी विश्वविद्यालय राजस्थान की प्रोफेसर डॉ. पल्लवी मिश्रा, पूर्व आईएफएस कमलेश पांडे, आरके सिंह, अनिरुद्ध पांडे, अमित सिंह, सतीश चन्द्रा, विजय सिंह, मोहनलाल वार्षेय, कमल अग्रवाल, अनादि सिन्हा, राजपाल यादव, पुनीत चन्द्रा, सुमित बर्मन आदि ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर काव्यगोष्ठी भी हुई। भारत से गए अउआ के शिष्ट मंडल ने देश का गणतंत्र दिवस दुबई में ही मनाया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम दुबई में भारत के काउंसलेट जनरल श्री सतीश कुमार सिवान के कार्यालय पर मनाया गया। इसके बाद अउआ यूएई के दुबई स्थिति आवास पर वहां के चैप्टर की पहली बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें अउआ मुख्यालय से अध्यक्ष एसके सिंह, महासचिव नवीन चन्द्रा और सचिव धर्मेन्द्र चौहान ने भी हिस्सा लिया।
टिप्पणियां