जमीनों के फर्जीवाड़े के आगे लाचार दिखा प्रशासन!

पीड़ित महिला का कहना, सुध नहीं ली तो जायेंगी सीएम के जनता दरबार

जमीनों के फर्जीवाड़े के आगे लाचार दिखा प्रशासन!

  • एडीएम, एसडीएम का महज आश्वासन, दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं

लखनऊ, सरोजनी नगर। राजाजीपुरम निवासिनी सोनी मिश्रा के भाई संजीव कुमार ने आलिया कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स पर प्लाट के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की मानें तो यहां आलिया कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स मे काम करने वाले समर खान ने प्लाट दिलाने का झांसा दिया था। कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा  कर दिया लेकिन उसका दाखिल खारिज नहीं हो पाया तो समर खान ने कहा कि दूसरा प्लाट दिलवा देते हैं। इसके लिए जो भी रजिस्ट्री का खर्च लगेगा और अन्य जो भी खर्च लगेगा उसका पैसा दे देना।

             

पीड़ित महिला ने उक्त डेवलपर्स के खाते में 80-80 हजार रुपए दो बार में जमा किये जबकि बाकी का पैसा समर खान के बैंक खाते में जमा करा दिया। बीते 18 अक्टूबर 2023 को रजिस्ट्री करवाने का दिन तय हुआ जब सरोजनी नगर स्थित बिजनौर उपनिबंधक कार्यलय मे बैनामा निष्पादित कर चुकी थी तो वहां पर पता चला कि जिस जमीन की रजिस्ट्री हुईं वो फर्जी है।

जो किसान रजिस्ट्री करवा रहा था वह फर्जी है जमीन का असली मालिक जालिम खेड़ा गांव निवासी सर्वेश कुमार है। जिनके नाम पर फर्जी कागजात तैयार करके किसान सर्वेश कुमार की वेशभूषा में रजिस्ट्री करवा रहा वह व्यक्ति असल में सुनील पांडे है।

वहीं तहसील के सूत्रों की मानें तो कम्पनी का फाइनेंसर समीम खान भी उपरोक्त डेवलपर्स के काले कारनामों में संलिप्त है। कई जमीनों के फर्जी कागज लगाकर लोन पास करा चुका है। किसान सर्वेश कुमार के बेटे अमित कुमार के अनुसार उपरोक्त कंपनी के रसूख के आगे अब तो जैसे प्रशासन बौना नजर आ रहा, ऐसे में योगी सरकार में पीड़ितजन कहां जाकर गुहार लगाये। वहीं पीड़ित महिला का कहना रहा कि यदि अब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वो जल्द ही सीएम योगी के जनता दरबार में जाकर गुहार लगायेंगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

85 लाख का लिया कर्ज, तीन साल में हुआ 12 करोड़, सूदखोरी की शिकायत आरबीआई से की 85 लाख का लिया कर्ज, तीन साल में हुआ 12 करोड़, सूदखोरी की शिकायत आरबीआई से की
जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में सूदखोरी फिर एक बार चर्चा का विषय बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर...
महासमुंद : महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 16 दिसम्बर को प्रकरणों की करेंगी सुनवाई
 सुकमा में नक्सल मामले में एनआईए की दो जगह छापेमारी, कार्रवाई जारी
दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलाें की नक्सलियों से मुठभेड़ 
सुकमा में नक्सल मामले में एनआईए ने दो जगह मारे छापे, कार्रवाई जारी
पंडो जनजाति के युवक का सड़क किनारे मिला शव, ठंड से मौत की आशंका
आलिया कश्यप की शादी में शामिल हुए नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला