जमीनों के फर्जीवाड़े के आगे लाचार दिखा प्रशासन!
पीड़ित महिला का कहना, सुध नहीं ली तो जायेंगी सीएम के जनता दरबार
- एडीएम, एसडीएम का महज आश्वासन, दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं
लखनऊ, सरोजनी नगर। राजाजीपुरम निवासिनी सोनी मिश्रा के भाई संजीव कुमार ने आलिया कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स पर प्लाट के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की मानें तो यहां आलिया कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स मे काम करने वाले समर खान ने प्लाट दिलाने का झांसा दिया था। कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा कर दिया लेकिन उसका दाखिल खारिज नहीं हो पाया तो समर खान ने कहा कि दूसरा प्लाट दिलवा देते हैं। इसके लिए जो भी रजिस्ट्री का खर्च लगेगा और अन्य जो भी खर्च लगेगा उसका पैसा दे देना।
पीड़ित महिला ने उक्त डेवलपर्स के खाते में 80-80 हजार रुपए दो बार में जमा किये जबकि बाकी का पैसा समर खान के बैंक खाते में जमा करा दिया। बीते 18 अक्टूबर 2023 को रजिस्ट्री करवाने का दिन तय हुआ जब सरोजनी नगर स्थित बिजनौर उपनिबंधक कार्यलय मे बैनामा निष्पादित कर चुकी थी तो वहां पर पता चला कि जिस जमीन की रजिस्ट्री हुईं वो फर्जी है।
जो किसान रजिस्ट्री करवा रहा था वह फर्जी है जमीन का असली मालिक जालिम खेड़ा गांव निवासी सर्वेश कुमार है। जिनके नाम पर फर्जी कागजात तैयार करके किसान सर्वेश कुमार की वेशभूषा में रजिस्ट्री करवा रहा वह व्यक्ति असल में सुनील पांडे है।
वहीं तहसील के सूत्रों की मानें तो कम्पनी का फाइनेंसर समीम खान भी उपरोक्त डेवलपर्स के काले कारनामों में संलिप्त है। कई जमीनों के फर्जी कागज लगाकर लोन पास करा चुका है। किसान सर्वेश कुमार के बेटे अमित कुमार के अनुसार उपरोक्त कंपनी के रसूख के आगे अब तो जैसे प्रशासन बौना नजर आ रहा, ऐसे में योगी सरकार में पीड़ितजन कहां जाकर गुहार लगाये। वहीं पीड़ित महिला का कहना रहा कि यदि अब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वो जल्द ही सीएम योगी के जनता दरबार में जाकर गुहार लगायेंगी।
टिप्पणियां