चलती कार बनी आग का गोला,चालक ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

चलती कार बनी आग का गोला,चालक ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात यूनियन रेडियो के पास एक चलती कार में पहले धुआं उठा और फिर अचानक आग लग गई। कार का चालक चलती कार से कूदकर भागा और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार धुआं का गुब्बार बन गई। और फिर आग की लपटों में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शी पुनीत अग्रवाल ने बताया कि करीब साढ़े 9 बजे यूपी 15 एएक्स 2907 हुंडई कार सदर बाजार के चैराहे को पार करते हुए यूनियन रेडियोज के सामने ही पहुंची थी कि उसके इंजन से धुंए का गुबार उठने लगा। यह देख चालक चलती कार से नीचे कूद गया। धुंआ छटता इससे पहले ही कार धू-धूकर जल उठी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। कार के नंबर के आधार पर उसे मेरठ का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस रात में कार चालक को ढूढ़ने में जुटी रही। जो अपनी गाड़ी को पूरी तरह जला हुआ मानकर वहां से भाग खड़ा हुआ था। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा था।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां