बिजली के पोल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बिजली के पोल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

लखनऊ। राजधानी के वजीरगंज में सोमवार की सुबह एक बिजली के पोल में भीषण आग लग गई। इसी बीच पोल का एक हिस्सा सड़क पर टूटकर जा गिरा। सड़क से आने-जाने वाले भयभीत होकर वहां से भागे। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग और फायर बिग्रेड को दी गई। बिजली कटने के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

वजीरगंज थानाक्षेत्र के रकाबगंज से नक्खास जाने वाले मार्ग पर नूर टिम्बर के पास एक पोल में सोमवार की सुबह अचानक से आग लग गई। इस दौरान स्कूल बच्चे स्कूल और नौकरी करने वाले अपने दफ्तरों को निकल रहे थे। हालांकि गनीमत रही कि सुबह का वक्त होने के कारण दुकानें नहीं खुली थी। देखते ही देखते पोल पर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सड़क पर जा गिरा। रास्ते से आने-जाने वाले लोग भयभीत होकर दूर जा खड़े हुए। चूंकि तार से स्पार्किंग और आग की लपटे देखकर अफरातफरी मच गई।

उधर सूचना मिलने ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई। बिजली कटवाने के बाद दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुट गए। हालांकि दमकल कर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। पोल टूटने की वजह से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है। सूचना पर बिजली कर्मी भी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर। जनसम्पर्क संचालनालय में आज रव‍िवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय...
भाजपा ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवाराें की सूची, राजनीतिक सरगर्मी तेज
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में 76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर दी सलामी
76 वें गणतंत्र दिवस पर महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा ने किया ध्वजारोहण 
विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया
रुसेन कुमार रायगढ़ महापौर के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
पद्म भूषण सम्मान मिलने पर तमिल एक्टर अजीत कुमार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया