राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में जनपद के 228 छात्र सफल
बस्ती - राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के 14993 प्रतिभागी सफल हुए हैं, जिसमें 228 बस्ती जिले के हैं। परीक्षा में हिमांशु कन्नौजिया ने 126 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। 119 अंकों के साथ धनेश्वर मौर्य ने दूसरा, सनी ने 117 अंक के साथ तीसरा, 115 अंक के साथ प्रिया वर्मा और वीरेन्द्र मौर्य ने चौथा और 114 अंक के साथ विसेंट ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। साऊंघाट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौवामीर के छह विद्यार्थी सफल हुए हैं। इनमें सादिका खातून, उम्मे कुलसुम, हैदर अली, सबीहा, मोहम्मद फुजैल, सदफ फातिमा शामिल हैं। ग्राम प्रधान मझौवामीर फैय्याज अहमद ने सभी सफल विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार दिया। उन्होंने शिक्षक मोहम्मद मुस्तकीम खान और अनीस अहमद खान को बधाई दी। हर्रेया विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिवंशपुर के रितेश वर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहपुर के उत्कर्ष मिश्रा, खुशी पाल और रेनू ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रधानाध्यापक मंसाराम वर्मा, अजय कनौजिया, अर्जुन प्रसाद आदि ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी। इसके अलावा गौर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकड़ी जप्ती में 8वीं की छात्रा रागिनी यादव, अंशिका द्विवेदी, रिजवाना खातून ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है।
About The Author

टिप्पणियां