केजीएमयू में 19 रक्तदाता हुए सम्मानित
आनंदीबेन पटेल,मयंकेश्वर शरण सिंह,पार्थ सारथी सेन शर्मा,डॉ पिंकी जोवेल रही मौजूद
By Harshit
On
- संस्थान में मना विश्व रक्तदाता दिवस
लखनऊ। केजीएमयू के ब्राउन हाल में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को संस्थान में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ,प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ.पिंकी जोवेल, संस्थान कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ,प्रो.अपजीत कौर उप कुलपति,ट्रान्सफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका चंद्रा ,एडिशनल प्रो.अर्चना सोलंकी की उपस्थिति में किया गया।
जिसमें राज्यपाल ने संबोधित करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं को रक्तदान की महत्ता बताकर बधाई दी। साथ ही उन्होंने रक्तदान महादान की संज्ञा देकर रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही राज्यपाल द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
बता दें कि पिछले ढाई वर्षों में रक्तदान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली 120 संस्थाओं एवं ब्लड बैंक में व्यक्तिगत रूप से आकर बिना किसी अपेक्षा के नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले 19 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
इज़राइल और हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत
16 Jan 2025 04:31:32
गाजा : इजरायल और हमास के अगले छह हफ्ते तक युद्ध नहीं होगा। इजरायल और हमास ने सीजफायर पर सहमति...
टिप्पणियां