150 परिवारों ने उठाया स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी में केजीएमयू द्वारा एनएमसी के दिशा निर्देशन में फेमिली एडाप्शन के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शनिवार को सामुदायिक चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका अग्रवाल के मार्गदर्शन में लवकुश नगर स्थित वाल्मीकि पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का संयोजन फैमिली अडॉप्शन कार्यक्रम के संकाय सह-प्रभारी डॉ. राजीव मिश्रा ने किया और टीम में सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डॉक्टर अक्षता, डॉ. अतुल वर्मा, डॉ. क्रिस्टोफर जेम्स, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. स्मृति वर्मा, डॉ कौस्तव हलदर, डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. रितिका चतुवेर्दी और चार मेडिकल सोशल वर्करों में आशीष सक्सेना, मिस कंचन शुक्ला, अर्चना सिंह, सरिता सिंह शामिल रही। जिसमें फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया , सेवा फाउंडेशन, विज्ञान फाउंडेशन, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप भार्गव ने भी अपने कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य शिविर में सहयोगी रहे।
शिविर के दौरान करीब 150 परिवारों के सदस्यों ने स्वास्थ्य शिविर में प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाया। जिसमें दवाओं से लेकर परामर्श और वितरण सहित सामान्य ओपीडी सेवाएं प्रदान की गई। वहीं महिलाओं को गर्भ निरोधकों के विभिन्न तरीकों के साथ परिवार नियोजन परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन तैयार करने की विधि बताई गई। बच्चों के वजन, ऊंचाई और मध्य-ऊपरी बांह की परिधि का परीक्षण किया गया और उचित सलाह प्रदान की गई। इसके अलावा परिवार के सदस्यों की गैर-संचारी रोग की स्क्रीनिंग जिस्मे रक्तचाप का मापन और उचित उपचार प्रदान किया गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
26 Jan 2025 00:00:05
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
टिप्पणियां