10 अपराधियों को किया जिला बदर
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पुलिस कमिश्नरेट ने दस अपराधियों को जिला बदर किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गुण्डा एक्ट के तहत दस अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।
उनमें हसनगंज के त्रिवेणी नगरनिवासी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, कृष्णानगर थाना के पूरन नगर निवासी राकेश पाण्डेय, वीआईपी रोड निवासी विनायक, आशियाना निवासी अमन गुप्ता उर्फ गोलू, उसरी निवासी मंगल रावत, कैंट थाना के भगवंत नगर निवासी राहुल है।
इसके अलावा, मोहनलालगंज थाना के भावाखेड़ा गांव निवासी मुकेश कुुमार, गौरव उर्फ विवेक अवस्थी, हुसैनगंज निवासी अक्षय सिंह उर्फ सागर के अलावा गोमती नगर विस्तार के मकदूमपुर निवासी आदित्य यादव उर्फ काली है। इन सभी को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। अगर यह जिले के अंदर देखे गये तो इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 06:49:51
फ़िरोज़ाबाद, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ,राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन विद्युत तकनीकी कर्मचारी
टिप्पणियां