लूट के मामले में 02अभिक्तों को किया गया गिरफ्तार

लूट के मामले में 02अभिक्तों को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,दिनांक 04.02.2025 को वादी  नूर आलम पुत्र मो0 शाह आलम निवासी शास्त्रीनगर तेतरी बाजार थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना बेलहर कला पर सूचना दी गयी कि दिनांक 01.02.2025 को उनके दो सेल्समैन जो वसूली की धनराशि लेकर खलीलाबाद से सिद्धार्थनगर के लिये जा रहे थे रास्ते में निघुरी चौराहे के आगे सेहर मेमोरियल हास्पीटल के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा वसूली की धनराशि एंव बैग में मौजूद दो अदद वन प्लस कम्पनी का मोबाईल को झपट्टा मारकर ले लिये । उक्त सूचना के आधार पर थाना बेलहरकला पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान सेल्स मैन से मारपीट कर 6,59,790 रुपये नगद व दो वन प्लस कम्पनी की मोबाईल व कागजात लूटने की  बात प्रकाश में आयी जिसके आधार् पर दिनांक 11.02.2025 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों 1. नसीम पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बेलसड़ कोठी थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर, 2. अताउर्रहमान पुत्र मो0 शकील खान निवासी बेलसड़ कोठी थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर को अमरडोभा के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान प्रातः 5.15 बजे गिरफ्तार किया गया था तथा 109,317(2) BNS  की बढोत्तरी की गयी थी ।*  
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा  अजय कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *एसओजी प्रभारी  सर्वेश राय व थाना प्रभारी बेलहर कला   रजनीश राय*  द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.02.2025 को लूट की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को नन्दौर चौराहे के करीब नहर पुलिया के पास से समय 16.15 बजे गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम दोनो लोग तथा हमारे दो साथी 1. नसीम पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बेलसड़ कोठी थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर, 2. अताउर्रहमान पुत्र मो0 शकील खान निवासी बेलसड़ कोठी थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा योजना बनाकर दिनाँक 01.02.2025 को रात्रि में समय करीब 09.30 बजे के आस पास निघुरी चौराहे के आगे सेहर हास्पिटल के सामने लूट की घटना की गयी थी । 
 
 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप  विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप
बिहार : बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या...
वीरांगना झलकारीबाई शोभायात्रा के संयोजक बनाये गये शान्तिदास शंखवार
CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी मारपीट में बदली
नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत