नाबालिग के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के मामले में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मामले में नाम पता अभियुक्त मोहम्मद आफताब आलम पुत्र स्व0 अब्दुल रहीम निवासी विधियानी थाना कोतवाली खलीलाबाद को रेलवे स्टेशन रोड कब्रिस्तान के पास के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
विदित हो कि वादी द्वारा दिनांक 23.02.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादी के नाबालिग पुत्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को आज दिनांक 25.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां