सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय टीम की जीत पर दी बधाई
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की विजय पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारत वासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं। जय हिंद।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को शानदार प्रदर्शन के साथ चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश करने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
महाना ने कहा कि टीम इंडिया का यह प्रदर्शन पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और संघर्षशीलता का परिचय देते हुए कठिन मुकाबले में जीत हासिल की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में भी इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ खेलते हुए खिताब अपने नाम करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष रूप से विराट कोहली और टीम के सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जज्बे और टीम वर्क ने यह जीत संभव बनाई। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने के लिए समर्थन और प्रार्थना करें।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
12 Jul 2025 19:18:02
नयी दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता और फिल्मकार अनुपम खेर का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का...
टिप्पणियां