ट्रेलर और बाइक के बीच भिड़ंत में दो की मौत
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में मेवासा के पास भीषण सड़क हादसा होने से दो जनों की मौत हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। एक मृतक का शव तो टायर के नीचे आ जाने से कुचल गया। करेड़ा थाना क्षेत्र में मेवासा के पास ट्रेलर व बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रेलर के टायर से कुचलने से बाइक सवार दो जनों की मौके पर मौत हो गई। करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि मेवासा के पास बाइक सवार करेड़ा से भभाणा अपने गांव जा रहे थे। माइंस से ब्लाक भरकर आ रहे तेज रफ्तार के ट्रेलर ने बाइक को टक्कर भार दी। जिसमें बाइक सवार नारायण पुत्र गणेश प्रजापत निवासी रायपुर व लक्ष्मण पुत्र भैरुलाल प्रजापत निवासी भभाणा थाना करेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार ट्रेलर के टायर के नीचे आ गया, जिससे शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। लोडर की मदद से ट्रेलर को ऊपर उठाकर शव को टायर के नीचे से बाहर निकाला गया है। ट्रेलर चालक तो फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुर्पुद कर दिया है। मौके पर जमा भीड़ मृतकों के परिवारजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है।
टिप्पणियां