रीट- 2024 : परीक्षा का आज दूसरा दिन, 5 लाख 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी  पंजीबद्ध

रीट- 2024 : परीक्षा का आज दूसरा दिन, 5 लाख 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी  पंजीबद्ध

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट-2024 परीक्षा का आज दूसरा दिन है, जिसमें 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को परीक्षा केवल एक पारी में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच की गई। महिलाओं की ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे अतिरिक्त बटन तक हटवा दिए गए। अजमेर के एक परीक्षा केंद्र पर एक महिला अभ्यर्थी की नोज पिन (लौंग) न निकलने पर उस पर टेप चिपका दिया गया। कई अभ्यर्थी देरी से पहुंचने के कारण पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आए और भावुक होकर परीक्षा में बैठने की गुहार लगाते दिखे।

परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड जोड़ा गया है, जिसे स्कैन करते ही अभ्यर्थी की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है। पहली बार डमी अभ्यर्थियों पर रोक लगाने के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक अपनाई गई है। यदि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड की तस्वीर से उसका लाइव फोटो मेल नहीं खाता, तो उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है।

परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। बीमार और दिव्यांग परीक्षार्थियों की ज्वेलरी तक उतरवाई जा रही है। उदयपुर में परीक्षा केंद्रों पर डॉक्युमेंट चेकिंग के साथ फेस स्कैनिंग और बायोमैट्रिक जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विद्युत उप केन्द्र एस एन फीडर पर विद्युत कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति ने निजी करण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन विद्युत उप केन्द्र एस एन फीडर पर विद्युत कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति ने निजी करण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
    फ़िरोज़ाबाद, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ,राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन विद्युत तकनीकी कर्मचारी
UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों की माैत और पांच घायल
सरकार का दावा- इस साल 50 हजार नौकरियां मिलेंगी
राशिफल : 10 जुलाई, जोखिम से दूर रहना ही बुद्धिमानी
ट्रैक्टर पलटने से चालक सह मालिक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
बेहोश कर चोरी करने के मामले में महिला गिरफ्तार