गैंगस्टर रोहित गोदारा के पैसों के लिए इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर दी व्यापारी को धमकी
जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में गैंगस्टर रोहित गोदारा के पैसों के लिए इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर एक व्यापारी को धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित व्यापारी की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच एसआई दशरथ सिंह ने बताया कि बनीपार्क निवासी 64 वर्षीय व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बड़ी चौपड़ पर साड़ियों की दुकान है। गत दिनों उसके पास इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम रोहित गोदारा बताया और कहा कि वह राधेश्याम के पैसे क्यों नहीं दे रहे हो। वह राधेश्याम के पैसे दे दे,वरना तुम्हें गोली मार दी जाएगी। जान से मारने की धमकी मिलने पर व्यापारी थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस जानकारी में सामने आया कि व्यापारी का राधेश्याम से कोई लेनदेन नहीं है और 3-4 साल पहले आर्यन इंडस्ट्री को जयसिंहपुरा एरिया में फ्लैट बनाने का काम ठेके पर दिया था। काम नहीं होने पर उनसे वापस ले लिया गया था। आर्यन इंडस्ट्रीज कोर्ट में जाने पर उनका स्टेटमेंट भी हो गया था। लेकिन राधेश्याम नाम के व्यक्ति से उसका कोई लेन-देन बाकी नहीं है। अब राधेश्याम को पैसे देने के लिए रोहित गोदारा के नाम से वॉट्सऐप कॉल पर धमकी आई है।