परीक्षाओं में डमी कैडिडेंट बनकर बैठने वाला थर्ड ग्रेड टीचर गिरफ्तार

परीक्षाओं में डमी कैडिडेंट बनकर बैठने वाला थर्ड ग्रेड टीचर गिरफ्तार

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को पच्चीस से ज्यादा परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर बैठने वाले सरकारी टीचर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित रोशन लाल मीणा ने डमी कैंडिडेट के रूप में बैठने की बात कबूली है। डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि दौसा निवासी सरकारी टीचर रोशन लाल मीणा साल 2017 से सरकारी टीचर है। फिलहाल सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल, प्यारीवास (दौसा) में थर्ड ग्रेड टीचर हैं। वह राज्य सरकार की 16 और भारत सरकार की 4 परीक्षा में बैठा है। सरकारी टीचर लगने से पहले से वह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा में बैठता रहा है। राजस्थान पुलिस की आईबी यूनिट में तैनात साल 2018 बैच के एसआई मनीष मीणा, उसके सगे भाई दिनेश मीणा के लिए भी आरोपित ने डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दी थी। दिनेश मीणा अभी एलडीसी के पद पर तैनात हैं। रोशन मीणा ने साल 2021 में भी मनीष मीणा के भाई दीपक मीणा के लिए एसआई भर्ती परीक्षा डमी कैंडिडेट के रूप में दी थी। दीपक मीणा लिखित परीक्षा में पास हो गया, लेकिन फिजिकल में फेल हो गया था। रोशन लाल मीणा ने पुलिस को 6 लोगों की जानकारी दी है, जिनके लिए उसने डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी। इनमें से 5 लोग मौजूदा समय में सरकारी नौकरी कर रहे हैं।

मनीष मीणा का मामा महेश मीणा के लिए भी आरोपित रोशन परीक्षा में बैठा था, महेश अभी दौसा में एलडीसी के पद पर तैनात है। एक और व्यक्ति है सागर मीणा, जिसके लिए आरोपित ने पटवारी भर्ती परीक्षा दी थी। रोशन मीणा अपने सगे भाई के लिए भी परीक्षा में बैठ चुका है, जो आज पटवारी है। अभी तक की जानकारी के अनुसार आरोपित 6 लोगों के लिए डमी कैंडिडेट के रूप में बैठा था, जिसमें से 5 सरकारी नौकरी में हैं। आरोपित रोशन मीणा वर्ष 2018 में एसआई मनीष मीणा के लिए न केवल परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठा, बल्कि आरपीएससी में इंटरव्यू में भी बैठा था। एसओजी की इस कार्रवाई के बाद सभी आरोपित फरार हो गए हैं।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुलिस चौकी के निर्माण को रोकने के लिए चौकी के भीतर छोड़ा जिंदा सांप पुलिस चौकी के निर्माण को रोकने के लिए चौकी के भीतर छोड़ा जिंदा सांप
संभल  :  हैरान करने वाली हरकत को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुल्ला अरशद अब पुलिस की गिरफ्त में है....
कांवड़ियों ने थाने में घुसकर दारोगा और सिपाहियों से हाथापाई और अभद्रता की
गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी
स्कूलों में अर्द्धवृताकार बैठने की पद्धति लागू करना समस्या का समाधान नहीं : शिक्षाविद
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वाराणसी: गौ-तस्कर को बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,अस्पताल भेजा गया