निलंबित आईपीएस मनीष के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति पेश, अब चलेगी ट्रायल
जयपुर। हाईवे निर्माण कंपनी से दलालों के जरिए वसूली करने से जुडे मामले में दौसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के खिलाफ एसीबी ने एसीबी कोर्ट में केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से पेश अभियोजन स्वीकृति पेश की। इसके साथ ही एसीबी ने नांगल राजावतान थाने के पूर्व थानाधिकारी कृष्ण कुमार मीणा और सिपाही सुमेर सिंह को लेकर क्लोजर रिपोर्ट दी है। अभियोजन स्वीकृति मिलने पर अब मनीष अग्रवाल के खिलाफ ट्रायल चलेगी। मामले में राज्य सरकार की ओर से 2 नवंबर, 2022 को ही अभियोजन की मंजूरी मिल गई थी, जबकि केन्द्र के गृह मंत्रालय की ओर से गत 19 जनवरी को अभियोजन स्वीकृति दी गई थी अभियोजन पक्ष के अनुसार मनीष अग्रवाल ने दौसा एसपी रहने के दौरान दिल्ली-बडोदरा एक्सप्रेस वे का निर्माण करने वाली कंपनी से दलाल नीरज मीणा के जरिए रिश्वत राशि वसूली थी। एसीबी ने मनीष अग्रवाल को 2 फरवरी, 2021 को गिरफ्तार किया था। अभियोजन पक्ष का कहना है कि दलालों के जरिए मासिक बंधी लेने के साथ-साथ काम सुचारू चलाने और प्रति डंपर चार हजार रुपए लेने का भी मनीष पर आरोप है। इसके बाद राज्य सरकार ने मनीष अग्रवाल को निलंबित कर दिया था।
टिप्पणियां