प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम अयोजित

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम अयोजित

जयपुर। भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय जयपुर, द्वारा एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र जयपुर के सहयोग से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर एक दिवस जागरुकता कार्यक्रम एवं पंजीकरण कैम्प का आज एमएसएमई विकास कार्यालय, 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एस्टेट जयपुर में अयोजित किया गया । इस योजना के तहत 18 व्यवसायों से सम्बंधित कारीगरों को प्रोत्साहन के लिए प्रशिक्षण, टूल किट एवं ऋण आदि की सुविधा दी जायेगी । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी विस्तार से दी गयी व साथ ही कारीगरों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया गया । प्रोग्राम में जेम पोर्टल की जानकारी के साथ साथ राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन योजनाओ की भी जानकारी दी गयी ।

एमएसएमई विकास कार्यालय जयपुर के निदेशक वी.के. शर्मा ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” का उद्देष्य असंगठित कारीगरों को मुख्य धारा में जोड़ना है जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को और भी मजबूत बनाया जा सके । उन्होंने इस योजना को जन जन तक पहुचाने के लिए सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया । जिला उद्योग केंद्र जयपुर के महाप्रबंधक शुभाष शर्मा एवं शिल्पी राजपुरोहित ने विभिन राज्य सरकार की योजनाओं एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी । आई.आई.सी.डी. की निदेशक डॉ तुलिका गुप्ता ने भी कारीगरों को नए डिजाईन व मार्केटिंग के बारे में जागरूक किया । सी.एस.सी. के राज्य प्रमुख आशीष पंवार व उनके टीम द्वारा पी.एम. विश्वकर्मा में पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से बताया । कार्यक्रम में एन.एस.डी.सी, बैंक एवं जेम अधिकारीयों द्वारा भी प्रेजेंटेशन दिए गए । कार्यक्रम में लगभग 200 कारीगरों ने भाग लिया व योजना की जानकारी हासिल की। साथ ही लगभग 80 कारीगरों ने पी.एम. विश्वकर्मा एवं जेम प्रोटल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण भी किया । कार्यक्रम का संचालन अनिला चोरडीया, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय, जयपुर द्वारा किया गया ।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव