खेत में पानी पिलाने को लेकर बुजुर्ग की हत्या
अजमेर। श्रीनगर थाना अंतर्गत खेत में कुएं से पानी पिलाने को लेकर एक बुजुर्ग से उसके ही रिश्तेदारों ने मारपीट की। मारपीट में घायल बुजुर्ग ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के दामाद का आरोप है कि सरियों और लकड़ी से मारपीट की गई। श्रीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दामाद बालूराम रैगर ने बताया कि बुधवार को उनके ससुर मदन (60) निवासी कानाखेड़ी खेत में दो क्यारियों को पानी पिलाने के लिए गए। वहां मोटर चालू कर पानी पिला रहे थे। इस दौरान पांचू, पवन, चन्द्रकला, लीला आ गए और सरियों व लकड़ी से मारपीट कर अचेत कर दिया। अचेत होने पर ये लोग पिकअप से स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से अजमेर रेफर किया गया। इलाज के दौरान गुरुवार रात मौत हो गई। श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां