खाटूश्याम के फाल्गुनी मेले का समापन, करीब 30 लाख भक्तों ने किए दर्शन
सीकर। राजस्थान में खाटूश्यामजी के 11 दिवसीय फाल्गुनी मेले के अंतिम दिन गुरुवार को सूरजगढ़ श्याम दरबार संघ की ओर से वर्षभर लहराने वाला 376वां ध्वज (निशान) श्याम दरबार के शिखर पर चढ़ाया गया। संपूर्ण मेले में करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। अंतिम दिन श्याम दरबार व धर्मशालाओं के बाहर भक्तों ने एक- दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। भक्तों ने बाबा श्याम को खीर - चूरमे व सवामणी का भोग लगाया। इसके अलावा खाटूनगरी में कई जगह भजन संध्या आयोजित की गई। बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन गुरुवार को सूरजगढ़ का निशान मंदिर पर चढ़ने के साथ हुआ। मंदिर के प्रधान सेवक हजारीलाल इंदौरिया ने बताया कि सूरजगढ़ वालों का इस बार 376वां निशान बाबा के मंदिर में सुबह 11.15 बजे चढ़ाया गया। जो पूरे साल मंदिर पर फहराएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान एवं मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि मेले के समापन पर मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध जिया बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। खाटूश्यामजी के लक्खी मेले के समापन पर बाबा श्याम को परंपरागत रूप से खीर- चूरमे का भोग लगाया गया। मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि साथ में छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई।
टिप्पणियां