थार में शुरू हुआ भारत-यूएई संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन'

 थार में शुरू हुआ भारत-यूएई संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन'

जैसलमेर। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेनाओं के बीच राजस्थान के थार में मंगलवार से संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन’ शुरू हुआ। अभ्यास में भाग लेने के लिए 45 कर्मियों वाली संयुक्त अरब अमीरात की सैन्य टुकड़ी भारत आई है। इस अभ्यास का उद्देश्य साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करना और दो मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है। राजस्थान में 15 जनवरी तक होने वाले सैन्य अभ्यास में यूएई दल का प्रतिनिधित्व जायद फर्स्ट ब्रिगेड के सैनिक कर रहे हैं। 45 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है। इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर ऑन पीस कीपिंग ऑपरेशंस के अध्याय VII के तहत रेगिस्तानी, अर्ध रेगिस्तानी इलाके में निर्मित क्षेत्र (एफआईबीयूए) में लड़ाई सहित उप-पारंपरिक संचालन में अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है। यह अभ्यास शांति स्थापना अभियानों के दौरान दोनों पक्षों के बीच सहयोग और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाएगा।

अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' के दौरान संयुक्त निगरानी केंद्र की स्थापना, घेरा और खोज अभियान, निर्मित क्षेत्र का प्रभुत्व और हेलिबोर्न संचालन शामिल हैं। यह अभ्यास सहयोगात्मक साझेदारी को भी बढ़ावा देगा और दोनों पक्षों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में मदद करेगा। अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन’ भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच दोस्ती और विश्वास के बंधन को और मजबूत करने का प्रतीक है। इस अभ्यास का उद्देश्य साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करना और दो मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विश्व हिन्दू परिषद / बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया ने दुर्गा बाबू का घर पहुंच कर पूछा कुशलक्षेम विश्व हिन्दू परिषद / बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया ने दुर्गा बाबू का घर पहुंच कर पूछा कुशलक्षेम
हर सनातनी एकजूट हो कर, राष्ट्र निर्माण में लगे - नीरज डोनेरिया 
निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण से हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनेंगी युवतियां - नितेश शर्मा
संवैधानिक मूल्यों व लोकतांत्रिक प्रणाली पर भाजपा के चक्रव्यूह को नाकाम करेगी कांग्रेस- मोना
डीएम की अध्यक्षता में थाना अलापुर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन 
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्धारा विदाई समारोह का आयोजन
पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
एक्टिंग वर्कशॉप ड्रामा बड्स का समापन, बच्चों ने सीखे अभिनय के गुर