लोक गायन, कठपुतली शो, जादूगर और बहरूपियां कला के माध्यम करेगी मतदान की अपील

लोक गायन, कठपुतली शो, जादूगर और बहरूपियां कला के माध्यम करेगी मतदान की अपील

जयपुर। भाजपा के सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नुक्कड नाटक, लोक गायन, कठपुतली, जादूगर और बहरूपियां विधाओं के कलाकारों के चयन के लिए प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आडिशन लिए गए। इस दौरान देशभर से 100 से अधिक समूह ने अपना आडिशन भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष दिया। प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ चन्द्रदीप हाडा ने बताया कि आडिशन के बाद बेहतर टीमों को 25 लोकसभाओं में सांस्कृतिक प्रचार के लिए भेजा जाएगा। यह दल प्रदेश की जनता के सामने केंद्र की योजनाओं के साथ भजनलाल सरकार द्वारा 100 दिनों में किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करेंगे। इस दौरान कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करके भाजपा के पक्ष में वोट करने और राजस्थान से तीसरी बार 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने की अपील करेंगे। लोकसभा चुनावों के प्रचार के समय प्रत्येक लोकसभा में इन 5 विधाओं के दलों को भेजा जाएगा। जो भाजपा पार्टी के पक्ष में प्रत्याशी का प्रचार- प्रसार करेंगे और भारी मतों से जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय संगठक वी.सतीश, चुनाव सह-प्रभारी प्रवेश वर्मा, प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मनीष पारीक, सह-संयोजक डॉ चन्द्रदीप हाडा, सह-संयोजिका शालिनी शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन प्रजापत, भूषण शर्मा, मूर्तिकार महावीर भारती, निर्मला कुलहारी, संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक पाण्ड्या, प्रचार- प्रसार प्रमुख निर्मल शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य सुभाष कश्यप ने इन कलाकारों का आडिशन लिया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता संजय व्यास, प्रकाश चंद्र सैनी, शुभम मीणा, कृष्णकांत शर्मा ने व्यवस्था संभाली।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कांवड़ियों ने थाने में घुसकर दारोगा और सिपाहियों से हाथापाई और अभद्रता की कांवड़ियों ने थाने में घुसकर दारोगा और सिपाहियों से हाथापाई और अभद्रता की
कानपुर :  शिवराजपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु के घायल होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. साथी...
गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी
स्कूलों में अर्द्धवृताकार बैठने की पद्धति लागू करना समस्या का समाधान नहीं : शिक्षाविद
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वाराणसी: गौ-तस्कर को बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,अस्पताल भेजा गया
जयपुर यातायात पुलिस हुई कैशलैस