डेटको का वेला में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

डेटको का वेला में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

डूंगरपुर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के डेटको का वेला में पुलिया के नीचे मिले युवक के शव की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो नाबालिग बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। उन्होंने मोबाइल लूटने के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा, सबूत नष्ट करने में सहयोग करने वाले उनके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपित गुजरात एवं डूंगरपुर में चोरी की वारदातों में लिप्त रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो स्कूटी और एक आईफोन बरामद किया है। रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ के अनुसार, 21 फरवरी को डेटको का वेला पुलिया के नीचे काऊड़ा पुत्र नानिया पारगी का शव मिला था, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने काऊड़ा का मोबाइल लूटने के इरादे से हत्या करने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया।

नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने मृतक का मोबाइल और स्कूटी अपने साथियों को सौंप दी थी। पुलिस ने इनके सहयोगियों नवाघरा गेंजी निवासी दिनेश उर्फ दिनेशचंद्र, किरीट कुमार और गोपाल को गिरफ्तार किया और उनके पास से मृतक का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की। स्कूटी गुजरात के नरोड़ा से चोरी की गई थी। साथ ही, डूंगरपुर से चोरी किया गया एक आईफोन भी बरामद हुआ। घटना के पीछे 20 फरवरी की रात अमरपुरा में आयोजित जन्मदिन पार्टी से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसमें मृतक और नाबालिग शामिल थे। पार्टी के बाद नाबालिगों ने काऊड़ा से मोबाइल छीनने की कोशिश की, विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी और शव को 3 किलोमीटर दूर पुलिया के नीचे फेंक दिया। सबूत नष्ट करने के लिए उन्होंने स्कूटी के सीट कवर को फाड़कर फेंका और मोबाइल को तोड़ दिया। पुलिस मामले में अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना पर जांच जारी रखे हुए है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विश्व हिन्दू परिषद / बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया ने दुर्गा बाबू का घर पहुंच कर पूछा कुशलक्षेम विश्व हिन्दू परिषद / बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया ने दुर्गा बाबू का घर पहुंच कर पूछा कुशलक्षेम
हर सनातनी एकजूट हो कर, राष्ट्र निर्माण में लगे - नीरज डोनेरिया 
निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण से हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनेंगी युवतियां - नितेश शर्मा
संवैधानिक मूल्यों व लोकतांत्रिक प्रणाली पर भाजपा के चक्रव्यूह को नाकाम करेगी कांग्रेस- मोना
डीएम की अध्यक्षता में थाना अलापुर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन 
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्धारा विदाई समारोह का आयोजन
पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
एक्टिंग वर्कशॉप ड्रामा बड्स का समापन, बच्चों ने सीखे अभिनय के गुर