हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद राजस्थान की प्रमुख मंडियों में पहुंचने लगे ट्रक

  हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद राजस्थान की प्रमुख मंडियों में पहुंचने लगे ट्रक

जयपुर । हिट एंड रन कानून को लेकर सरकार और ट्रांसपोर्टर्स के बीच सहमति के बाद प्रदेश में बसों और ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई। राजस्थान में भी हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद बुधवार सुबह से प्रदेश की प्रमुख मंडियों में ट्रकों का पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं, पेट्रोल पंपों पर भी ऑयल की सप्लाई मंगलवार देर रात से स्टार्ट हो गई है। अलग-अलग एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है बुधवार शाम तक सब्जियों व अन्य सामान की सप्लाई पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी। वहीं, जयपुर की सबसे सब्जी मंडी मुहाना में दो दिन से बढ़े सब्जियों के रेट अब सामान्य होने का दावा किया जा रहा है। जयपुर सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में ट्रैफिक को लेकर भी स्थिति सामान्य है।

राजस्थान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि कई ड्राइवर्स अभी भी काम पर नहीं लौटे है। लेकिन राजस्थान में बस की आवाजाही अब सामान्य हो चुकी है। अन्य ड्राइवर्स से भी बात कर समझाइश की कोशिश की जा रही है। राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंपों पर मंगलवार सुबह हालत सामान्य नजर आए। यहां आसानी से पेट्रोल मिल रहा है। रात में हड़ताल वापस लिए जाने की अपील के बाद रुके हुए टैंकर अपने मुकाम पर चल पड़े। इसके बाद रात में ही पेट्रोल पंपों पर सप्लाई सामान्य हो गई।

ट्रक यूनियन और सरकार की के बीच हुई वार्ता के बाद हड़ताल कर रहे ड्राइवर वापस अपने काम पर लौट आए हैं, जिससे जयपुर के फल सब्जी मंडी मुहाना में स्थितियां सामान्य हो गई हैं। मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया- सरकार से मिले आश्वासन के बाद ड्राइवर ने काम करना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह से भी सब्जियों की खरीदारी सामान्य हो गई है। जयपुर शहर के पेट्रोल पंप पर भी देर रात से ऑयल टैंकर आने शुरू हो गए हैं। जिससे पेट्रोल और डीजल की कमी जल्द पूरी होने की उम्मीद है। फिलहाल कहीं जयपुर सहित सभी शहरों में स्थिति सामान्य है।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
मिर्जापुर। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास...
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी
स्कूलों में अर्द्धवृताकार बैठने की पद्धति लागू करना समस्या का समाधान नहीं : शिक्षाविद
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वाराणसी: गौ-तस्कर को बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,अस्पताल भेजा गया
जयपुर यातायात पुलिस हुई कैशलैस
राज्य सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को विस्तार के लिए दी 40 एकड़ जमीन