राजस्थान विश्वविद्यालय में एक जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

राजस्थान विश्वविद्यालय में एक जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं। बच्चों की मार्कशीट भी स्कूलों में आनी शुरू हो गईं हैं। ऐसे में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय में एक जून से दस जून तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके बाद पंद्रह जून को सभी करीब सात हजार सीटों के लिए एक साथ कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। इसके आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद छात्रों को विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर दस जून रात बारह बजे तक बारहवीं की परसेंटेज के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में इस बार परसेंटाइल फॉर्मूले की जगह परसेंटेज के आधार पर छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाएगा। पिछले कुछ सालों में राजस्थान विश्वविद्यालय में परसेंटाइल फॉर्मूले के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी। इस प्रक्रिया से भी किसी एक बोर्ड के स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा था, जबकि परसेंटेज प्रक्रिया से दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट्स को नुकसान हो सकता है। ऐसे में मंथन और चिंतन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परसेंटेज के आधार पर एडमिशन करने का फैसला किया गया है। कटेजा ने कहा कि पिछले साल राजस्थान यूनिवर्सिटी में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो गई थी। ऐसे में इस बार एडमिशन की पूरी प्रक्रिया नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत की जाएगी।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भगवान शिव के दिगम्बर भक्त नागा संन्यासी भगवान शिव के दिगम्बर भक्त नागा संन्यासी
प्रयागराज : गंगा के किनारे आज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अवधूतों को नागा दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो...
Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी
मुंबई लोकल: कई लाइनों पर आज सेवाएं घंटों रहेंगी प्रभावित
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
 आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
बिना परमिट के चल रही है निर्माण कंपनियों में सैकड़ो ट्रके आखिर कैसे?