पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एसीबी की कार्रवाई
By Mahi Khan
On
उदयपुर। पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने प्रदेशभर में सर्च अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में उदयपुर स्थित रीको कार्यालय में भी एसीबी की टीम ने छानबीन की। जानकारी के अनुसार, मित्तल वर्ष 2019 से 2024 तक रीको कार्यालय में एक्सईएन का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। इस अवधि में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायतें एसीबी को प्राप्त हुई थीं। प्रारंभिक जांच में मित्तल और उनके परिवार के नाम पर 9 भूखंडों के दस्तावेज मिलने की पुष्टि हुई है। फिलहाल एसीबी की टीम रीको कार्यालय में दस्तावेज की गहन जांच कर रही है। इस कार्रवाई के बाद अन्य संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा सकती है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 21:25:12
जौनपुर। लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।...
टिप्पणियां