चार बदमाश गिरफ्तार

चार बदमाश गिरफ्तार

मुंबई । लूटपाट व सेंधमारी करने के मामले में पालघर की वालीव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर,11 अपराधों का खुलासा करते हुए 1 लाख से अधिक का माल बरामद किया है। यह कार्रवाई डीसीपी पौणींमा चौघुले-श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे व पुलिस निरीक्षक (अपराध) जिलानी सैयद के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के एपीआई सचिन सानप की टीम ने की है।यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,वालीव थाने के सीमा अंतर्गत दिनांक 20 दिसंबर 2023 सुबह 8 बजे व 21 दिसंबर 2023 रात्रि 1;45 बजे के दरम्यान गोखीवरे,फादरवाडी,वसई पूर्व में शिकायतकर्ता का टेम्पो में कुल 13,500 रुपये कीमत कैटरस सहायक उपकरण अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गए थे,इस संबंध में शिकायतकर्ता ने वालीव थाने में अज्ञात चोर के ऊपर शिकायत दर्ज करवाया था।जिसमे वालीव पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर कलम कलम 379 के तहत केस दर्ज किया था।पुलिस ने बताया कि,उक्त अपराध की विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार आरोपी कल्पेश किसन शिंदे,शमशुददीन ऊर्फ भाटी इकबाल खान,अजय चितांमण आंधेर व राजाप्रसाद राजपत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने वालीव पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड में कुल 11 अपराध किए हैं।अपराध के दौरान चुराए गए मोबाइल,आभूषण,नकदी और अन्य सामान और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुलमिलाकर 1 लाख 55 हजार 500 का माल जब्त किया गया है।आगे की विवेचना पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां