ईडी ने ठाकरे समूह के विधायक रवींद्र वायकर को भेजा समन, मंगलवार को होगी पूछताछ

ईडी ने ठाकरे समूह के विधायक रवींद्र वायकर को भेजा समन, मंगलवार को होगी पूछताछ

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रविवार को ठाकरे समूह के विधायक रवींद्र वायकर समन जारी कर मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश जारी किया है। यह पूछताछ जोगेश्वरी भूमि घोटाला मामले में की जाएगी। मंगलवार को ईडी की टीम कोरोना कालखंड में हुए बॉडी बैग घोटाले में मुंबई नगर निगम की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर से और बारामती एग्रो कंपनी घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राकांपा अध्यक्ष रोहित पवार से पूछताछ करने वाली है। जानकारी के अनुसार जोगेश्वरी जमीन घोटाला मामले में रवींद्र वायकर के विरुद्ध जांच की मांग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने ईडी के समक्ष की थी। इसी मांग के आधार पर ईडी की टीम ने रवींद्र वायकर को पिछले सप्ताह समन भेजकर पेश होने को कहा था लेकिन रवींद्र वायकर ने पूछताछ एक महीने तक टालने के लिए ईडी के पास पत्र लिखकर मांग की थी लेकिन ईडी की टीम ने आज रवींद्र वायकर की मांग को ठुकराते हुए उन्हें फिर से समन जारी कर मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां