विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने मनाया जीत का जश्न
मुंबई। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए,उसमे से मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना इन 4 राज्यों के चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए। परिणामों में से मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी और जे पी नड्डा के मार्गदर्शन में लड़े गए चुनाव में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है। भाजपा की इस जीत का जश्न वसई तालुका में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनीत तिवारी के नेतृत्व में पूरे शहर में बाईक रैली निकाली गई। तुलिंज रोड स्थित राधाकृष्ण होटल के पास ढोल-नगाड़े बजाकर मिठाईयां बांटी गयी व नाचते हुए जश्न मनाया गया। इसी प्रकार विरार पूर्व और पश्चिम,लिंक रोड पर व गणेश मंदिर के पास नालासोपारा विधानसभा में कई जगह और इसी प्रकार वसई विधानसभा प्रमुख मनोज पाटील के मार्गदर्शन में वसई पारनाका और अन्य जगहों पर जीत का जश्न मनाया गया।विजय उत्सव दौरान पत्रकारों को प्रतिक्रिया देते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट ने बताया कि,भाजपा की यह जीत, राष्ट्रप्रेम,सनातन धर्म और मोदी की गारंटी पर देश की जनता के विश्वास की जीत है,इन पांच राज्यों के चुनाव को जो लोग लोकसभा का सेमीफाइनल बता रहे थे उन्हे भी अब यह विश्वास हो गया कि 2024 में 400 प्लस के साथ मोदी सरकार बनने जा रही है।इसलिए अब कांग्रेस और उनके इंडिया गठबंधन को सोचने की जरूरत है की असली पनौती कौन है ? भाजपा जिला सचिव शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि तीनों राज्यों में जीत पीएम नरेंद्र मोदी के विकास की जीत है,जनता ने कांग्रेस के लुभावने वादों को नकारकर भाजपा को बहुमत दिया है,यही कारण है कि भाजपा 3 राज्यों में जीत का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि मोदी कि गारंटी मतलब हर गारंटी कि गारंटी 3 दिसम्बर कांग्रेस छू मंतर।
टिप्पणियां