बेटी आयरा की शादी में भावुक हुए आमिर खान
On
मुंबई। अब कोर्ट मैरिज करने के बाद आमिर खान की बेटी आयरा और नुपुर ने ईसाई तरीके से दोबारा शादी की है। आयरा खान और नुपुर शिखर की शादी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उदयपुर में हुई। शादी से पहले उनकी संगीत और मेहंदी सेरेमनी (Mehndi Ceremony) की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। अब आयरा और नुपुर की क्रिश्चियन वेडिंग में आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है।
बाप-बेटी का रिश्ता अलग है। तभी तो अपनी प्यारी बेटी को विदाई देते वक्त पिता के आंसू छलक पड़ते हैं, चाहे वो आम आदमी हो या एक्टर (actor)। बेटी आयरा की शादी में आमिर खान भी इमोशनल होते नजर आए। जब मंच पर आयरा और नूपुर का विवाह समारोह चल रहा था तो आमिर की आंखों में आंसू आ गए। जब आयरा-नुपुर ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई तो आमिर की आंखों में आंसू आ गए। इस वीडियो में आमिर खान अपनी आंखें पोंछते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है।आयरा की शादी में आमिर का ये वीडियो देखकर नेटिजन्स (Netizens) भी अभिभूत हैं। इस वीडियो पर कमेंट्स भी आ रहे हैं। आयरा और नुपुर ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज के जरिए शादी की थी। इसके बाद उन्होंने उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाज से शादी कर ली। खबर है कि आयरा-नुप्पुर का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा
Tags: marriage
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
डीएम ने दिया विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश
14 Oct 2024 17:17:58
बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों व विकास कार्यो...
टिप्पणियां