2 नाईजीरियन करोडों की एमडी ड्रग्स और कोकीन के साथ गिरफ्तार

2 नाईजीरियन करोडों की एमडी ड्रग्स और कोकीन के साथ गिरफ्तार

मुंबई। नए साल की पूर्व संध्या पर मादक पदार्थों को खरीदने और बेचने का इरादा रखने वाले विदेशी नागरिकों का एंटी-नारकोटिक्स सेल, मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भंडाफोड़ किया गया।इस संबंध में सेल ने दो नाइजीरियन को गिरफ्तार कर करोड़ो रूपये एम.डी ड्रग्स व कोकीन बरामद किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिस निरीक्षक अमर मराठे के नेतृत्व पो.हवा.प्रदिप टक्के,महेश पागधरे सुनिल कुडवे,अजय सपकाल,सुभाष आव्हाड व पो.अं.अजय यादव ने किया है।पुलिस ने बताया कि,नए साल के स्वागत के लिए मीरा-भाइंदर, वसई-विरार कमिश्नरेट की सीमा में आयोजित कार्यक्रम में मादक दवाओं के इस्तेमाल की प्रबल संभावना है और वरिष्ठ अधिकारियों ने मादक दवाओं की खरीद-फरोख्त करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 29 दिसंबर को एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अमर मराठे, पो.हवा.प्रदीप टक्के, महेश पागधरे, सुनील कुडवे, अजय सपकाल,सुभाष आव्हाड,पो.अ.अजय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना की गयी।वसई,अचोले,नालासोपारा (पूर्व),तुलिंज,मोरेगांव, प्रगतिनगर, 90 फुट रोड, हाई टेंशन रोड क्षेत्र में गश्त के दौरान सरकारी वाहन क्र. एमएच.33-सी-0375 से गश्त करते समय नालासोपारा पूर्व प्रगति नगर में हाई टेंशन रोड से बसेरा बिल्डिंग की ओर आ रहे थे,जबकि शिवकृपा बिल्डिंग के सामने दो दक्षिण अफ्रीका शख्स,ये एक की पीठ पर एक बोरी लटकाए और दूसरे के कंधे पर क्रॉस में एक छोटी बोरी लटकाए हुए एक-दूसरे से बात करते पाए गए।चूँकि ऐसी संभावना थी कि उसके पास कोई मादक पदार्थ था,इसलिए उसे हिरासत में लिया गया।उपरोक्त मूल नाईजीरियन दोनों शख्स हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई। इनके कब्जे से 1,10,88,000 रुपये का वजन 554.4 ग्राम मॅफेड्रॉन (एमडी) ड्रग्स व 120.4 ग्राम वजन का 36,12,000 रुपये कीमत कोकीन बरामद किया गया है।पुलिस ने बताया कि,वाणिज्यिक मात्रा में बिक्री के लिए कब्जे में रखते हुए कुल 1,47,00,000 रुपये मादक प्रदार्थ बरामद की गईं।पुलिस ने कहा कि,दोनों नाईजीरियन आरोपी ( दिवाईन चुकवूमेका व चिकवु फ्रेडिंनंद ओकीतो नवमारी ) के ऊपर तुलिंज थाने में एन.डी.पी.एस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।आगे की तहकीकात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां