महिला सशक्तिकरण अभियान से महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ रहीं आत्मनिर्भरता की ओरः राज्यपाल

बुरहानपुर की धरा पर राज्यपाल पटेल का हुआ आत्मीय स्वागत

महिला सशक्तिकरण अभियान से महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ रहीं आत्मनिर्भरता की ओरः राज्यपाल

इंदौर। महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर सशक्त हो रही है। महिला सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत बेहतर कार्य करते हुए महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। हर पात्र हितग्राही को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता है। "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का उद्देश्य योजनाओं के लाभ से शेष रहे पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना है, इसका लाभ अवश्य लें। यह बात शनिवार शाम को बुरहानपुर के ग्राम बंभाड़ा में आयोजित "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता करते हुए योजनायें बनाई है, ताकि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्राकृतिक खेती एवं मिट्टी की उर्वरकता पर प्रस्तुत नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान जैविक खेती अपनाकर अच्छा उत्पादन ले रहे है, यह अत्यंत ही सराहनीय प्रयास है।

राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संदेश देखा व सुना गया। "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के तहत कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया। उन्होंने हितग्राही देवीदास तुकाराम चौधरी को आयुष्मान कार्ड, कल्पना डोंगरे को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितलाभ वितरण किया। वहीं ग्राम पंचायत बंभाड़ा में हर घर जल पूर्ण पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ प्लस , शत-प्रतिशत लेंड रिकार्ड डिजीटेलाईजेशन होने पर सरपंच एवं उनकी टीम को अभिनंदन पत्र भेंट किया। राज्यपाल ने कवियत्री आरती समाधान चौधरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। वहीं राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा प्रमोद बारी, अर्चना समाधान महाजन तथा विद्यार्थी भाविका ईश्वर चौधरी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आर्टिस्ट ऐश्वर्या अटनेरे ने बनाई हुई स्केच पेंटिंग राज्यपाल को स्नेहपूर्वक भेंट की। कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल द्वारा उपस्थितजनों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।

लाभार्थियों ने किये अपने-अपने अनुभव साझा
मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किये गये। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर मैं आत्मनिर्भर हुई हूँ। जल कर वसूली एवं अन्य कार्यो को अपनाने से मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। यह बात लाभार्थी कल्पना बारी ने कही। वहीं लाभार्थी गौरव अर्जुन महाजन ने बताया कि मुझे आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। हितग्राही धनराज पुंडलिक ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा पक्का मकान बन पाया। योजनाओं का लाभ मिलने पर हितग्राहियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से स्टॉल भी लगाये गये।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल का हैलीपेड पर आत्मीय स्वागत
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पधारे राज्यपाल मंगुभाई पटेल का रेणुका कृषि उपज मंडी बुरहानपुर स्थित हैलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक अर्चना चिटनीस, मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा स्वागत किया गया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका/महिला सुरक्षा अभियान। एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका/महिला सुरक्षा अभियान।
संत कबीर नगर,08 अक्टूबर 2024 (सूचना विभाग)।* पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना...
मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर की जाय कठोर कार्यवाही - डीएम
प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए किया जाय गुणत्तापूर्ण आख्या अपलोड - डीएम
तत्परता से किया जायें पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण - मण्डलायुक्त
हाईवे पर खड़े वाहनों से ईंधन चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,वाहन व उपकरण जब्त
एएसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
बारी दिवस के रूप में मनेगी संत शिरोमणि रूपन जयंती