मप्र के 10 से ज्यादा शहरों में 10 डिग्री से नीचे आया पारा, खजुराहो रहा सबसे ठंडा

  मप्र के 10 से ज्यादा शहरों में 10 डिग्री से नीचे आया पारा, खजुराहो रहा सबसे ठंडा

भोपाल । उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठंड फिर बढ़ा दी है। प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों में मंगलवार की रात का पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया। पांच डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ खजुराहो सबसे ठंडा रहा। ग्वालियर - चंबल संभाग के जिलों में भी ठंड पड़ रही है। बुधवार सुबह टीकमगढ़, खजुराहो, मंडला, सतना, सीधी में घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रही। बाकी शहरों में धुंध रही।

मध्यप्रदेश बर्फीली हवाओं से ठिठुरने लगा है। मंगलवार को उत्तरी हवाओं की वजह से प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव, रीवा समेत कई जिलों में दिन का टेम्प्रेचर काफी लुढ़क गया। सबसे ठंडा खजुराहो रहा। यहां दिन का तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, ग्वालियर दूसरा सबसे ठंडा रहा और पारा 15.2 डिग्री दर्ज किया गया। खजुराहो की तुलना में खरगोन में सबसे ज्यादा 29 डिग्री तापमान रहा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर प्रदेश में कम होगा, लेकिन बर्फीली हवाएं ठंडक बढ़ाएंगी। 20 जनवरी के बाद रातें और ठंडी हो जाएंगी। डॉ. सुरेंद्रन ने बताया कि बर्फीली हवा का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के उत्तरी इलाके ग्वालियर, छतरपुर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा में देखने को मिल रहा है। बीती रात खजुराहो में 5 डिग्री, दतिया में 5.5 डिग्री, नौगांव में 5.8, टीकमगढ़ में 7, रीवा में 7.2, पचमढ़ी में 7.6, दमोह में 8.2, सागर में 8.5, सतना में 8.6, सीधी और राजगढ़ में 9 डिग्री, उमरिया में 9.3, गुना में 9.4 और रायसेन में 9.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में मंगलवार को दिन का तापमान काफी कम रहा था।  

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एएसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण एएसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
बस्ती - अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह द्वारा आज मंगलवार को पुलिस लाइन बस्ती में मंगलवार की साप्ताहिक परेड...
बारी दिवस के रूप में मनेगी संत शिरोमणि रूपन जयंती
ब्राह्मण महासभा में हुआ महेश शुक्ल का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा ने सरकार बनाकर रचा इतिहास
चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
निधि बनी एक दिन डीएम तो गोल्डी ने संभाला एक दिन के लिये एसपी का पद
अमेरिका और दक्षिण कोरिया को किम जोंग उन ने दी परमाणु हमले की धमकी