थाने में प्रभारी का जन्म दिन मनाने फूहड डांस मामले में पुलिस कर्मी लाइन अटैच
पन्ना। पन्ना जिले के थाना धरमपुर के थाना प्रभारी बलबीर सिंह का जन्म दिन था। जिसके लिए थाना स्टॉफ द्वारा थाना को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और फिर अश्लील गानों में पुलिस कर्मियों द्वारा फूहड डांस किया गया था। जिसका वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया में सुर्खियों में आ गया। जिस पर तत्काल एसपी पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा संज्ञान लिया एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने में जन्म दिन मनाते समय फूहड डांस करने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के आदेश किये गये और सम्पूर्ण मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ राजीव सिंह भदौरिया को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की गाज गिर सकती है, क्योकि थाने में इस तरह का कार्यक्रम होता रहा और थाना प्रभारी अनजान रहे ऐसा कैसे संभव हो सकता है। फिलहाल कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
टिप्पणियां