पुलिस ने किया दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार
रतलाम। नामली थाना क्षेत्र के फोरलेन पर 21 मार्च की रात्रि को गश्त के दौरान खुन से लथथ दो युवकों की लाश पुलिस ने बरामद की थी। इस अंधेकत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त 29 वर्षीय केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया तथा 29 वर्षीय गजेन्द्र पिता पुनमचंद डोडिया जाति नाई निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली के रुप में की गई थी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पाया कि यह हत्या आपसी रंजिश का परिणाम थी, जिसमें 13 लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से इन युवकों की हत्या कर शव को सडक़ पर फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि इस घटना का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें डीएसपी एवं साईबर सेल को भी शामिल किया गया था। सभी द्वारा जांच किए जाने पर जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार आरोपी सूर्यपालनसिंह, कान्हा जाट, राहुल जाट, ध्रुव जाट, बबलु गुर्जर, सौरभ मराठा, राजाराम चौधरी एवं इनके 13 अन्य साथियों ने साजिश रचकर हत्या कर चार पहिया वाहनों का प्रयोग कर ग्राम बांगरोद से नेगड़दा कच्चे रास्ते पर मृतक केशव गुर्जर एवं गजेन्द्रसिंह डोडिया की मोटरसाइकल को हत्या करने के उद्देश्य से टक्कर मारकर घसीट दिया और हाकी स्ट्रीक , फावड़े व गेती के हत्थों से मारपीट कर प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।
हत्या को सडक़ दुर्घटना में तब्दील कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से दोनों मृतकों के शव को कार में रखकर एवं मोटर साइकल को भी अलग कार में रखकर नेगड़दा, बरबोदना, गुणावद, घटवास,सिखेड़ी भदवासा के रास्ते होते हुए महू-नीमच फोरलेन हाईवे रोड़ काण्डरवासा फंटे से कुछ दूर डिवाइडर के पास दोनों के शव को गाडिय़ों से निकालकर मृतकों की मोटरसाइकल को फेंक दिया एवं मृतकों के मोबाइल तोडक़र रात्रि में वही फेंककर भाग गए। मर्ग जांच उपरांत नामली थाने में धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि के तहत सूर्यपालसिंह, भगवानसिंह एवं अन्य साथियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सूर्यपालनसिंह पिता मदन सिंह पडिय़ार निवासी बड़ोदिया थाना स्टेशन रोड़ रतलाम को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग लाए गए फावड़े को जब्त किया गया। मामले में 19 नामजद आरोपी बनाए गए जिसमें से अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग लाए गए वाहन व अन्य सामग्री जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपी 29 वर्षीय सूर्यपालसिंह, 30 वर्षीय राहुल जाट निवासी रामगढ़ थाना सैलाना, 31 वर्षीय बबलु पिता अमृत गुर्जर ग्राम बिबड़ोद रतलाम, 28 वर्षीय शैलेन्द्र डिंडोर निवासी पिपलौचौक नामली, 28 वर्षीय अंकित कुमावत निवासी खेड़ापति हनुमान रोड़ नामली, 23 वर्षीय योगेश राठौड़ निवासी होली चोक नामली, 20 वर्षीय अभिषेक जाट निवासी धमोत्तर इस प्रकार ये सात आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर हैं।
पुलिस अधीक्षक लोढ़ा ने बताया कि 14 आरोपी इस घटना में फरार है उनमें कान्हा जाट नेगड़ादा, दीपक जाट नेगड़दा, प्रदीप जोशी नेगड़दा, समरथ चौधरी नेगड़दा, रोहित कुमावत नामली, दीपक गेहलोत नामली, विजय मेट नामली, सौरभ गेहलोत नामली, सौरभ मराठा मिट्टाउन कालोनी रतलाम, राजाराम चौधरी जड़वासाकला, दीपक गुर्जर बिबडौद, चरणसिंह जाट नेगड़दा, ध्रुव जाट नामली तथा भगवानसिंह ग्राम बड़ोदिया थाना नामली हैं। इन आरोपियों के पास से काले रंग की एक ट्रेटा कार कीमत 10 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की ओरा कार कीमत सात लाख रुपये, एक पल्स कार कीमत चार लाख, मोबाइल फोन कीमत डेढ़ लाख रुपये तथा एक फावड़ा भी पुलिस ने जब्त किया है।
टिप्पणियां