चार उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम, अब 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
बालाघाट। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण में शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन बालाघाट लोकसभा सीट से चार अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए है। इन चारों प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष उपस्थित होकर नाम वापसी के लिए प्रारूप-5 में आवेदन किया। इसके पश्चात रिटर्निंग अधिकारी डॉ. मिश्रा ने प्रारूप-6 प्रदान कर आवेदन स्वीकार किया। बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से लोकसभा निर्वाचन से नाम वापसी लेने वालों में मनोरमा नागेश्वर, भाऊ सौरभ लोधी, फिरोज खान और सूरज ब्रम्हे शामिल रहे। नाम वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी फायनल हो गए है। नाम वापसी के तुरंत बाद चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया की गई। अब बालाघाट- सिवनी लोकसभा सीट से 13 अभ्यर्थी निर्वाचन क्षेत्र में है। इनमें कंकर मुंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी को हाथी, भारती पारधी भारतीय जनता पार्टी को कमल, सम्राट अशोक सिंह सरसवार इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, नंदलाल उइके गोंडवाना गण्तंत्र पार्टी को आरी, प्रियंका संजय भंडारकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बॉसुरी, डी.एल मानेश्वर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया को फलो से युक्त टोकरी, मोहन राऊत राष्ट्रवादी भारत पार्टी को हीरा, अधिवक्ता सत्यप्रकाश शुल्के मप्र जन विकास पार्टी को प्रेशर कुकर तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में दिलीप छाबड़ा को कम्प्यूटर, धनेंद्र देव पवार बनवारी सेठ को सेब, भूवन सिंह कोराम को नागरिक, महादेव नागदेवे को कॉंच का ग्लास और राजकुमार नागेश्वर को चारपाई चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
टिप्पणियां