असली रुपयों के बदले चौगुना नकली नोट का लालच देकर ठगे 40 लाख , 4 आरोपी गिरफ्तार
मुंबई । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में डोंबिवली ईस्ट के मानपाडा एक नाटकीय घटना क्रम में बदमाशों ने असली रुपयों के बदले में उससे चार गुना नकली नोट देने का लालच कर शिकायतकर्ता से चालीस लाख रुपए ठग लिए और भाग गए । ठाणे पुलिस आयुक्त की हफ्ता वसूली विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बागड़े के नेतृत्व में पुलिस ने 40लाख रुपए लेकर भागे 4 आरोपियों को भिवंडी वाड़ा परिसर में गिरफ्तार किया है। ठाणे पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटील ने आज ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय में यह जानकारी देते हुए बताया कि कथित आरोपियों ने शिकायतकर्ता सुरेंद्र पाटील को उनके असली चालीस लाख रुपए के बदले में चार गुना अर्थात एक लाख साठ हजार रूपए देने का वायदा किया था।इसके पूर्व रंगदारी विरोधी दस्ते के प्रमुख पुलिस निरीक्षक शेखर बागड़े को 25 नवंबर 2023 को गुप्त सूचना मिली थी कि डोम्बिवली पूर्व का सुरेंद्र पाटील बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल लेकर आने वाला है | इसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र की कार से दो देशी पिस्तौल और सात जीवित कारतूस भी बरामद किये थे |
इसके बाद शिकायत कर्ता सुरेंद्र पाटील स्वयं की सुरक्षा के लिए दो देशी अवैध पिस्तौल और सात जीवित कारतूस लेकर अपनी मर्सिडीज कार में मुरबाड़ केपी हाउस रवाना हुए थे। यहां केपी हाउस में जो पांच लोग नकली चार गुना एक लाख साठ हजार रुपए लेकर आने वाले थे,वह नाटकीय ढंग से नकली पुलिस बनकर नकली छापा डालकर सुरेंद्र पाटील से उसके असली चालीस लाख रुपए लेकर फरार लेकर भाग गए थे।
इसके बाद 26 नवंबर 2023को अवैध रूप से देशी पिस्तौल लाने वाले सुरेंद्र पाटील ने मानपाड़ा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।घटना की संपूर्ण जानकारी मिलने के बाद ठाणे पुलिस की हफ्ता वसूली विरोधी दस्ते ने 40लाख रुपए लेकर फरार हुए चार लोगों को भिवंडी के वाड़ा से गिरफ्तार कर 14लाख 35हजार रूपए बरामद किए हैं।इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकृष्ण गोरे को दी गई है। इस मामले में पुलिस को अभी भी अन्य चार आरोपियों की तलाश हैं ।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार लोगों में भिवंडी का स्वप्निल दशरथ जाधव ,आदेश मोतीराम भोइर,अक्षय तुकाराम गायकवाड तथा पालघर का सचिन बबन जाधव है ।इन चार आरोपियों को 3 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। ठाणे पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटील ने लोगों से आव्हान किया है कि असली नोट लेकर चार गुना या अधिक नकली नोट देने वाले बदमाशो के प्रलोभनों से लोग बचकर रहें।
टिप्पणियां