डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार को जबलपुर में

मुख्यमंत्री जबलपुर में करेंगे 409.53 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार को जबलपुर में

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार, 3 जनवरी को कैबिनेट की पहली बैठक जबलपुर में होगी। यह बैठक शाम पांच बजे होगी। इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री जबलपुर में 409.53 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें 100.66 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 308.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। यह जानकारी मंगलवार को जनसम्पर्क अधिकारी अवनीश सोमकुवर ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10.50 बजे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद 11.15 बजे कानून एवं व्यवस्था पर जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद 12 बजे वे विकास कार्यों के संबंध में जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.45 बजे जन आभार यात्रा में भाग लेंगे एवं गेरीसन ग्राउंड पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे।

विकास कार्यों में कौशल विकास, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के कार्य शामिल हैं। इनमें बरगी जिला जबलपुर में 03 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य, एन.एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज जबलपुर में स्नातक प्रवेश क्षमता 150 से 250 सीटर उन्नयन, शारदा नगर पार्क मे रांझी वन विहार निर्माण कार्य (मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना), रानी अवन्ती बाई वार्ड चग्गर फर्मा कॉलोनी एवं राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग मे एम 30 सीमेंट सडक निर्माण, महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक से वासु डेरी होते हुए साइबर जंक्शन तक एम 30 सीसी रोड, संभाग क्र 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नं 5/14 में विभिन्न स्थानों पर एम 30 सीसी सड़क निर्माण कार्य समिति, 750 एमएम पाइप लाइन राजुल काम्प्लैक्स आगा चौक से 300 एमएम पाइपलाइन सर्वोदय नगर तक एवं विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइनों का कार्य, जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 1 (राइट टाउन रोड), जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 2 (गोलबाजार रोड) और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर में 85 पीजी सीट वृद्धि निर्माण कार्य शामिल हैं।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

डीएम ने किया फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना डीएम ने किया फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना
    बदायूँ। बुधवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन के द्वारा खाद्य पदार्थ
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप
अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद
भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।