बिस्किट की दो मंजिला बैकरी में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बिस्किट की दो मंजिला बैकरी में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

भोपाल। राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों में आग की घटनाएं देखने को मिल रही है। ताजा मामला भोपाल के कबाड़खाना इलाके का है। यहां बिस्किट की बैकरी में शनिवार तड़के आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही 5 दमकलों की गाड़ियां मौके पर पहुंची। टीम ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 5.30 बजे की है। भोपाल के कबाड़खाना इलाके में मजहर की दो मंजिला बिल्डिंग में बिस्किट की बैकरी है। सुबह साढ़े 5 बजे जब लोग बैकरी के सामने से निकले तो शेड और खंभे के पास धुआं उठते देखा। उन्होंने तुरंत फायर स्टेशन पर सूचना दी। इसके बाद न्यू कबाड़खाना, फतेहगढ़, पुल बोगदा और बैरागढ़ से 5 दमकलें मौके पर पहुंचीं। दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद साढ़े 8 बजे आग पर काबू पाया।

दमकलकर्मी नौशाद खान ने बताया कि बुझाने के बावजूद आग सुलग रही थी। इसलिए 9 बजे तक टीमें कूलिंग में जुटी रहीं। दो मंजिला बैकरी के ऊपरी हिस्से में शेड है, जो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। इससे आसपास रहने वाले दहशत में आ गए। कई लोग तो खुद ही आग बुझाने में मदद करने लगे। बताया जा रहा है कि इस बैकरी में दिन-रात काम होता है, लेकिन शुक्रवार-शनिवार की रात में काम नहीं हो रहा था। इसी दौरान आग लग गई। बैकरी में लाखों का सामान रखा था, जो पूरी तरह से जल गया।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भाजपा सरकार ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर किया 500 करोड़: अरविंद शर्मा भाजपा सरकार ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर किया 500 करोड़: अरविंद शर्मा
गांव पहरावर स्थित गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, 11 लाख गौशाला को देने की घोषणा
फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार
चंपारण में 6 साइबर फ्राॅड गिरफ्तार, पाकिस्तान एवं नेपाल से कनेक्शन आया सामने
2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि