बीरूबारी-लालगणेश फ्लाईओवर की मुख्यमंत्री कल रखेंगे आधारशिला
गुवाहाटी । मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा बुधवार को गुवाहाटी के बीरूबारी-लालगणेश फ्लाईओवर की आधारशिला रखेंगे। यह आधारशिला साइकिल फैक्ट्री चरियाली पर आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान रखी जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ राज्य के शहरी विकास मंत्री अशोक सिंघल भी मौजूद रहेंगे।
376 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 2.84 किलोमीटर लंबा प्रस्तावित फ्लाईओवर साइकिल फैक्ट्री, बारसापारा और लालगणेश बाजार को कवर करेगा और कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा।
फ्लाईओवर का शुरुआती बिंदु आर्य नगर फ्लाईओवर के बाद जंक्शन बिंदु (टीबी अस्पताल) से होगा और अंतिम बिंदु लाल गणेश बाजार से आगे होगा।
पूरा होने के बाद, फ्लाईओवर आईटीआई गुवाहाटी, एनएच 27 (लोखरा), काहिलीपारा, बरसापारा स्टेडियम, जीएमसीएच, बी बरुवा कैंसर इंस्टीट्यूट, आर्य विद्यापीठ कॉलेज जैसे प्रमुख स्थलों से जुड़ जाएगा।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां