अंजू ने नौकरी के नाम पर बनवाया था पासपोर्ट

अंजू ने नौकरी के नाम पर बनवाया था पासपोर्ट

भोपाल। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 6 महीने बाद अंजू पाकिस्तान से भारत वापस लौट आई है। बता दें, अंजू, फातिमा बनकर अपने बच्चों के पास वापस लौटी है। जो पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई थी। जहां पर प्रेमी नसरुल्ला से शादी की थी।

बच्चों (children) को मिलने आई अंजू
यहां पर अंजू के पाकिस्तान (Pakistan) लौटने की पीछे के वजह उसके बच्चे है जहां पर वह उनसे मिलने भारत आई है। इसे लेकर पाकिस्तानी पति नसरूल्ला ने खुलासा करते हुए कहा था, कि अंजू अपने बच्‍चों से मिलने के भारत लौटी है और जल्‍द ही वापस पाकिस्‍तान आ जाएगी। अंजू गत जुलाई महीने में वीजा लेकर पाकिस्‍तान गई थी और उसने वहीं पर नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया था। अंजू ने इस्‍लाम धर्म अपना लिया और उसका नाम फातिमा रख दिया गया था।

भारतीय (Indian) पति के पास है बच्चे
आपको बताते चलें, अंजू के बच्‍चे अरविंद के पास हैं और उन्‍होंने साफ कहा है कि अंजू को मिलने नहीं देंगे। वहीं इस पूरे मामले पर जांच होगी। बता दें, पति अरविंद पुलिस (Police) के पास भी जा चुके हैं और अंजू से पूछताछ भी हो सकती है।

वैध पासपोर्ट (Passport) से गई थी पाक
भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘अंजू के पति ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को घर से निकली थी और उसके पास वैध पासपोर्ट है।’ उन्होंने बताया कि परिवार ने अंजू के पाकिस्तान में होने की जानकारी मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। अरविंद ने मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी अंजू ने अपनी बहन को बताया कि वह लाहौर में है और बाद में उन्होंने उससे व्हाट्सऐप कॉल पर बात की।

उन्होंने कहा कि वह उससे बात करेंगे और आने के लिए कहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंजू (Anju)download (14)जल्द घर लौट आएगी। अरविंद ने बताया कि अंजू का 2020 में पासपोर्ट बना था क्योंकि वह विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहती थी। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि वह सोशल मीडिया के जरिये किसी के संपर्क में है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जमीन सर्वेक्षण में दावा-आपत्ति के 90 दिन की अवधि को सरकार ने किया शिथिल जमीन सर्वेक्षण में दावा-आपत्ति के 90 दिन की अवधि को सरकार ने किया शिथिल
पटना।  बिहार सरकार के लिए जमीन सर्वेक्षण वाला काम बोतल से निकले जिन्न की तरह हो गया है, जो रुकने...
4 दिसंबर को हिंदू भरेंगे हुंकार, हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले किया जाएगा प्रदर्शन 
राजभवन में मनाया गया नगालैंड और असम का स्थापना दिवस
ऐप से ई रिक्शा और ई ऑटो भी बुक कर सकेंगे आने वाले श्रद्धालु 
पेट्रोल, डीजल और एटीएफ के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स खत्‍म
डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा 
डीएम ने विश्व क्षयरोग दिवस पर हस्ताक्षर कर किया जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत